कोलकाता। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दमदम हवाई अड्डे(Dum Dum Airport) पर 1.53 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की है। फेमा के तहत विदेशी मुद्रा(foreign currency) को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।
ईडी आरोपित से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके पास इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा आई कहां से और वह कैसे बिना किसी दस्तावेज के इतनी भारी रकम लेकर यात्रा कर रहा था। फेमा के तहत विदेशी मुद्रा को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved