• img-fluid

    कोलकाताः RG Kar के पूर्व प्राचार्य समेत कई लोगों के घर CBI का छापा, मिले अहम सबूत!

  • August 26, 2024

    कोलकाता (Kolkata)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले में जांच तेज हो गई है। मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (RG Kar Medical College and Hospital) के प्रबंधन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं। इसी सिलसिले में रविवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) (Central Bureau of Investigation (CBI) ने कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के घर पर 13 घंटे की तलाशी ली। उसके बाद सीबीआई के अधिकारी कई दस्तावेजों के साथ देर शाम रवाना हुए। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें कोई ठोस सबूत मिला है, सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि बहुत कुछ है।


    क्या है मामला?
    मेडिकल कॉलेज नौ अगस्त को इसके सम्मेलन कक्ष में एक परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के बाद से सुर्खियों में बना हुआ है। इस मामले में आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने हत्या के साथ-साथ कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले भी दर्ज किए हैं।

    कहां-कहां दी गई दबिश?
    जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में रविवार को कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष, पूर्व चिकित्सा अधीक्षक सह उप प्राचार्य (एमएसवीपी) संजय वशिष्ठ और 13 अन्य लोगों के कोलकाता में परिसरों पर छापेमारी की थी। इनमें अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के डॉ. देबाशीष सोम व आरजी कर के आपूर्तिकर्ता बिप्लब सिंह भी शामिल हैं। इसके अलावा आसपास स्थित परिसरों में छापे मारे गए। सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने मरीजों की देखभाल और प्रबंधन के लिए सामग्री की आपूर्ति से जुड़े लोगों के आवासों और कार्यालयों पर भी छापे मारे थे।

    कई दस्तावेज बरामद
    घोष के घर पर 13 घंटे तक तलाशी के दौरान सीबीआई ने कई दस्तावेज जब्त किए। एक अधिकारी ने बताया कि पर्याप्य साक्ष्य मिले हैं। सीबीआई के सात अधिकारियों की टीम सुबह आठ बजे ही कोलकाता के बेलियाघाट स्थित संदीप घोष के आवास पर पहुंच गई थी। टीम रात आठ बजकर 46 मिनट पर बाहर आई। एजेंसी की अन्य टीमों ने वशिष्ठ व अस्पताल के अन्य प्रोफेसर के घर की तलाशी ली और पूछताछ की। देर शाम सीबीआई टीम डॉ. देबाशीष को उनके घर से साथ ले गई।

    करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा
    अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय बलों के एक बड़े दल के साथ सुबह करीब छह बजे घोष के आवास पर पहुंची सीबीआई की टीम को करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा था, जिसके बाद पूर्व प्राचार्य ने दरवाजा खोला। केंद्रीय एजेंसी के अन्य अधिकारी हावड़ा में एक आपूर्तिकर्ता के घर गए थे।

    संदीप पर हेराफेरी समेत भ्रष्टाचार के 15 आरोप
    अस्पताल के पूर्व अतिरिक्त अधीक्षक अख्तर अली ने पहले कोलकाता पुलिस के पास वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत की थी। समाधान न होने पर अदालत का रुख किया। शिकायत पत्र में उन्होंने कुल 15 अनियमितताओं का उल्लेख किया है। मुख्य आरोपियों के रूप में संदीप घोष के अलावा फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के अधिकारी देबाशीस सोम व पूर्व उप प्राचार्य संजय वशिष्ठ का भी नाम लिया है। उन पर अवैध लेनदेन, अतिरिक्त बिल देने, हेराफेरी और खर्च का हिसाब नहीं रखने जैसे आरोप हैं।

    आरोपी रॉय के साथ दो और का पॉलिग्राफ टेस्ट हुआ
    मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलिग्राफ टेस्ट प्रेसिडेंसी जेल में किया गया। कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण शनिवार को उसका टेस्ट टल गया था। संजय रॉय प्रेसिडेंसी जेल में बंद है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को सीबीआई कार्यालय में दो और लोगों का भी पॉलिग्राफ टेस्ट किया गया। घोष समेत चार लोगों का पॉलिग्राफ टेस्ट शनिवार को हुआ था। सीबीआई ने रॉय और घोष समेत सात लोगों का पॉलिग्राफ टेस्ट करने के लिए कोर्ट से अनुमति ली थी। इनमें चार डॉक्टर भी हैं जो वारदात की रात ड्यूटी पर तैनात थे।

    Share:

    लालू यादव के खिलाफ जन सुराज कार्यकर्ताओं ने लगाए पोस्टर, परिवारवाद पर साधा जमकर निशाना

    Mon Aug 26 , 2024
    पटना । प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) के जन सुराज (Jan Swaraj) के कार्यकर्ताओं ने परिवारवाद पर जमकर निशाना साधा है। जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने पटना में जगह-जगह लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के खिलाफ पोस्टर (Poster) चिपकाए हैं। इस पोस्टर के जरिए आरोप लगाया गया है कि परिवारवाद की वजह से दूसरे यादव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved