• img-fluid

    3 करोड़ 77 लाख से बनेगा कोलार सलैया मार्ग: रामेश्वर

  • December 21, 2020

    संतनगर। कोलार में पेय जल,सीवेज, बिजली समस्या हो या शासकीय कॉलेज, कोलार में नया एसडीएम कार्यालय हो या 5 पुलों के साथ यातायात सुगमता की दिशा में हो रहे 80 फिट सड़को का निर्माण यह सभी वही वादे है जो मैंने कोलार वासियों से किये थे आज मैं पूरे दावे के साथ कह सकता हूँ कि मेरे द्वारा किये गए सभी वादे आज कोलार वासियों के आशीर्वाद से पूरे हुए है। निरन्तर कोलार के नागरिकों से किये एक एक वादे को पूरा करने में आप सभी के स्नेह आशीर्वाद के साथ पूरी ताकत से जुटा हूँ। यह बात हुज़ूर विधानसभा के विधायक एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कोलार के गिरधर परिसर में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कही ज्ञात हो कि शर्मा रविवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा 3 करोड़ 77 लाख से बनाये जाने वाले कोलार- सलैया मार्ग का भूमि पूजन करने पहुँचे थे। शर्मा ने बताया कि पहले यह मार्ग गिरधर परिसर से सलैया-मिसरोद तक था अब यह मार्ग कोलार के शिवालय काम्प्लेक्स से बनाया जाएगा। शर्मा ने बताया कि इस मार्ग की लंबाई 2.88 किलोमीटर एवं चौड़ाई 35 फिट रहेगी।
    इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुखर्जी मंडल प्रदीप पाटीदार, मंडल अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी मंडल मनोहर मीना, राम रघुवंशी, डी बी सोलंकी, दिग्विजय सिंह, अजय मालवीय, अरुण सिंह, राजेन्द्र सिंह, नीरज अस्थाना, राहुल सक्सेना, एल एम पांडेय, संदीप खोदरे, शैलेन्द्र शुक्ला, नीरज पांडेय सहित अन्य उपस्थित रहे ।

    Share:

    किसानों के खेत तक महंगे और बड़े आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराने पर जोर : तोमर

    Mon Dec 21 , 2020
    नई दिल्ली । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार का जोर किसानों के खेत तक महंगे व बड़े आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराने पर है। इसके अलावा कृषि क्षेत्र के विकास की दृष्टि से देश में प्रति हेक्टेयर मैकेनाइजेशन 10 साल में दोगुना करने का लक्ष्य है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved