img-fluid

भारी मात्रा में स्वचालित हथियार बरामद

August 11, 2020

कोकराझार (असम) । कोकराझार जिला के गोसाईगांव थानातंर्गत इलाके में पुलिस ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। आगामी 15 अगस्त के मद्देनजर हथियारों की बरामदगी पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि गोसाईगांव थाना क्षेत्र के तुलसीबारी पुलिस चौकी अंतर्गत 02 नंबर पानीजानी गांव में छुपाकर रखे गए स्वचालित हथियार बरामद किया गया है।

गुप्त सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकुट राभा के नेतृत्व में गोसाईगांव व कोकराझार पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए जमीन में गाड़कर छुपाए गए 02 एके-47 रायफल, तीन मैगजीन, 211 राउंड जीवित कारतूस, 02 एचई 36 नंबर के हैंड ग्रेनेड, 02 डेटोनेटर समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि बरामद हथियार उग्रवादी संगठनों के हैं। हालांकि, किस उग्रवादी संगठन के हथियार हैं यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि आने वाले दिनों में बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) का चुनाव होने जा रहा है। जिसको देखते हुए बीटीसी के चारों जिलों में अवैध हथियारों को जब्त करने करने के लिए पुलिस ने व्यापक अभियान छेड़े हुए है।

बीटीसी के कोकराझार, उदालगुरी, चिरांग और बाक्सा जिलों में पिछले दो महीनों के दौरान बड़े पैमाने पर हथियार व विस्फोटकों को बरामद किया गया है। संभवतः सभी हथियार बोड़ोलैंड के आत्मसमर्पण करने वाले विभिन्न उग्रवासी संगठनों के हो सकते हैं।

Share:

राजस्थान में कांग्रेस की कलह रुकी, बागी सचिन फिर कांग्रेस को पूरी तरह समर्पित

Tue Aug 11 , 2020
जयपुर । राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच निष्कासित उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की कांग्रेस आलाकमान से बातचीत के बाद विवाद के सुलझाने के लिये तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है, इसके साथ ही करीब एक महीने से चल रहा राजनीतिक संकट के पटाक्षेप होने के आसार बन गये हैं। पायलट ने दिल्ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved