img-fluid

कोहली विश्व क्रिकेट में सबसे ताकतवर क्रिकेटर : मार्क टेलर

November 16, 2020

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि कोहली विश्व क्रिकेट में सबसे ताकतवर क्रिकेटर हैं।

एक ऑस्ट्रेलियाई समाचार से बातचीत करते हुए टेलर ने कहा,”मुझे लगता है कि वह विश्व क्रिकेट में वह काफी मजबूत खिलाड़ी हैं, लेकिन मुझे यह लगता है कि एक आक्रामक क्रिकेटर और एक स्टेट्समैन के बीच जो बारीक रेखा होती है वो उसका सम्मान करने में सफल रहे हैं। मुझे लगता है कि वह शानदार काम कर रहे हैं।”

टेलर ने माना कि वह खेल के सबसे मजबूत शख्स हैं और कहा कि यह खिताब उनके ऊपर एकदम सही है।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वह इस जिम्मेदारी को सम्मान देते हैं। जब आप उन्हें खेलते हुए देखेंगे तो वह काफी हद तक खुद में खोए हुए नजर आते हैं। मैंने जब भी उनसे बात ही तो मैंने पाया है कि वह खेल का, जो इस खेल को खेल रहे हैं या खेल चुके हैं उसका काफी सम्मान करते हैं।”

बता दें कि कोहली 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटेंगे। वह हालांकि एकदिनी और टी-20 श्रृंखला में खेलेंगे लेकिन चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के आखिरी तीन मैचों में शिरकत नहीं कर पाएंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

अब भाजपा के रिमोट पर चलेंगे नीतीश कुमार : तारिक अनवर

Mon Nov 16 , 2020
पटना। बिहार एनडीए की बैठक के साथ ही यह साफ हो गया है कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेंगे। कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने नई सरकार के गठन पर कहा कि नीतीश कुमार पहले से अब काफी कमजोर हो चुके हैं। उनको पहले जैसा जनादेश नहीं मिला है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved