img-fluid

कोहली फ्री-हिट पर हुए बोल्ड, फिर भी बनाए 3 रन, पाकिस्तान से इस नियम की वजह से छीन गया मैच!

October 24, 2022

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 world cup 2022) में टीम इंडिया (team india) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ चार विकेट से शानदार जीत हासिल की। पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया। भारतीय टीम की जीत में किंग कोहली (King Kohli) का अहम रोल रहा. कोहली ने 82 रनों की मैच विजयी पारी खेली।

…जब आखिरी ओवर में मचा बवाल
मैच के आखिरी ओवर में मैदान पर बबाल मचा। दरअसल ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक कमर से ऊपर फेंकी गई बॉल पर छक्का लगाया और तुरंत अंपायर की तरफ देखा। मैदानी अंपायरों ने इसे नो बॉल करार दिया. हालांकि अंपायरों ने नो-बॉल की समीक्षा करने के लिए रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया। वैसे कोहली फ्री-हिट बॉल पर बड़ा शॉट नहीं खेल पाए और गेंद सीधे विकेट पर लगकर थर्डमैन पर चली गई और कोहली ने बाई के तीन रन ले लिए। पाकिस्तान प्लेयर्स की भी मांग थी कि इसे डेड बॉल घोषित किया जाए।


अब पाकिस्तानी फैन्स एवं कुछ क्रिकेटर्स भी अंपायर पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका मानना है कि मैदानी अंपायरों को नो-बॉल चेक करने के लिए तीसरे अंपायर की मदद लेनी चाहिए, साथ ही वह कह रहे हैं कि फ्री-हिट बॉल (free hit ball) पर विराट कोहली बोल्ड हो गए और गेंद उनके बैट से भी नहीं लगी थी, इसके बावजूद डेड बॉल करार देने के बजाय टीम इंडिया को बाई के तीन रन क्यों मिले. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग इसके खिलाफ सवाल उठाने वाले अहम शख्स रहे।

इस वजह से मिले बाई के तीन रन?
आईसीसी के नियम में इसे लेकर विस्तार से बताया गया है। इसके मुताबिक अगर कोई बल्लेबाज फ्री-हिट पर आउट हो जाता है तो वह रन दौड़ सकता है और दौड़े गए कुल रन उसके स्कोर में जुड़ जाएंगे. अगर गेंद बल्ले के किनारे से लगकर विकेट पर लग जाती है तो वह रन ले सकता है जो उसके कुल योग में जोड़ा जाएगा. लेकिन अगर गेंद बैट पर लगे बिना विकेट पर लग जाती है, तो रन एक्स्ट्रा में चला जाएगा। इसी के चलते जब विराट फ्री-हिट बॉल पर बोल्ड हुए और तीन रन दौड़े गए तो वह बाई के खाते में गई। इस नियम से पूरी तरह स्पष्ट है कि भारत को जो बाई के तीन रन मिले वह नियमानुसार सही थे।

नियम 20.1.1 के तहत बॉल तब डेड होती है जब गेंद पूरी तरह से विकेटकीपर या गेंदबाज के हाथों में पहुंचे और एक्शन खत्म हो जाए। वहीं आईसीसी के नियम 20.1.1.2 के तहत जब बाउंड्री लग जाने के बाद एक्शन पूरा हो तब गेंद डेड होती है। नियम 20.1.1.3 के अनुसार जब बल्लेबाज आउट हो जाए तब गेंद समाप्त मानी जाती है। इनमें से कोई भी नियम लागू नहीं हो रहा था, क्योंकि फ्री हिट के चलते कोहली आउट नहीं थे।

ऐसा रहा आखिरी ओवर:
19.1 ओवर: हार्दिक पंड्या आउट
19.2 ओवर: दिनेश कार्तिक ने एक रन लिया.
19.3 ओवर: विराट कोहली ने दो रन लिए.
19.4 ओवर: इस बॉल पर ही खेल हुआ, विराट कोहली ने छक्का मारा. लेकिन ये नो-बॉल निकली, क्योंकि बॉलर ने बल्लेबाज की कमर से ऊपर तक बॉल फेंकी थी. ऐसे में अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया, लेकिन बाबर आजम यहां पर अंपायर से बहस करने लगे.
19.4 ओवर: मोहम्मद नवाज ने यहां वाइड बॉल फेंकी, ऐसे में जो फ्री-हिट थी वह बरकरार रही.
19.4 ओवर: ये फ्री हिट थी और विराट कोहली बोल्ड हो गए. भारत ने यहां भागकर 3 रन ले लिए, इसके बाद भी पाकिस्तानी टीम ने अंपायर से बहस की. पाकिस्तानी टीम चाह रही थी कि इसे डेड बॉल घोषित किया जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
19.5 ओवर: भारत को यहां पर दो बॉल में दो रन चाहिए थे, दिनेश कार्तिक स्ट्राइक पर थे. लेकिन दिनेश कार्तिक यहां पर स्टम्प आउट हो गए. ऐसे में भारत को एक बॉल पर दो रन चाहिए थे.
19.6 ओवर: मोहम्मद नवाज़ ने एक और गलती की और वाइड बॉल फेंकी. भारत को जीत के लिए 1 बॉल में 1 रन चाहिए था.
19.6 ओवर: रविचंद्रन अश्विन ने एक रन लेकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी.

Share:

हमले के बाद सलमान रुश्दी का एक हाथ नहीं कर रहा काम, एक आंख की रोशनी भी गई

Mon Oct 24 , 2022
वॉशिंगटन। लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर हमले के बाद उनके बारे में बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी एक आंख की रोशनी (one eye light) चली गई है और एक हाथ काम नहीं कर रहा है। रुश्दी पर न्यू यॉर्क सिटी (New York City) में एक साहित्यिक कार्यक्रम के दौरान हमला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved