दुबई। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला 3-2 से जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईसीसी टी 20 रैंकिंग (ICC T20 rankings) में फायदा हुआ है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में तीन अर्धशतक लगाए। जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में हुआ। कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ और वह पांचवें से चौथे नम्बर पर आ गए हैं। कोहली के 762 अंक हैं। वहीं,केएल राहुल 743 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान 892 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। वहीं, रोहित को तीन स्थानों का फायदा हुआ है और वह 14वें स्थान पर हैं। इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर को पांच स्थानों का फायदा हुआ है और करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज तबरेज शम्सी 733 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। शीर्ष 10 में कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं है। वॉशिंगटन सुंदर 14वें और भुवनेश्वर कुमार 24वें स्थान पर हैं, जबकि शार्दुल ठाकुर 26वें स्थान पर हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved