नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों आईपीएल 2025 (IPL 2025) में व्यस्त हैं. लगातार 18वें आईपीएल सीजन में खेल रहे विराट एक बार फिर अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहला खिताब दिलाने की उम्मीद के साथ मैदान पर उतर रहे हैं. उनको आईपीएल ट्रॉफी जीतने की खुशी मिलेगी या नहीं, इसका फैसला अगले कुछ हफ्तों में हो जाएगा लेकिन सीजन के बीच में ही विराट को एक अलग खुशी मिली है. स्टार बल्लेबाज को आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का इनाम मिल ही गया है.
पिछले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता था. इस सफलता का जश्न मनाने के लिए BCCI के अवॉर्ड्स में टीम इंडिया के सभी सदस्यों को एक खास अंगूठी दी गई थी. बीसीसीआई की स्पॉन्सर ड्रीम-11 की ओर से ये पर्सनलाइज्ड अंगूठी खिलाड़ियों को दी गई थी, जिसमें हर खिलाड़ी के नाम के शुरुआती अक्षर लिखे गए हैं. विराट भी उस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे और फाइनल में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 79 रन की अहम पारी खेली थी.
फाइनल में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जीतने वाले विराट कोहली के हाथों में भी अब ये बेशकीमती इनाम आ गया है. असल में करीब 2 महीने पहले, 31 जनवरी को हुए अवॉर्ड फंक्शन में खिलाड़ियों को ये अंगूठी दी गई थी. उस वक्त रोहित, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे लेकिन विराट वहां नहीं थे. अब IPL के बीच विराट कोहली को भी उनका बेशकीमती इनाम मिल गया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार 6 अप्रैल को विराट का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें प्रैक्टिस सेशन के बाद वो अपनी ये अंगूठी दिखा रहे थे और उनके चेहरे पर इसे पाने की खुशी साफ दिख रही थी.
असल में आईपीएल के अगले मैच के लिए कोहली और उनकी टीम मुंबई में हैं, जहां सोमवार 7 अप्रैल को उसका सामना मेजबान मुंबई इंडियंस से होगा. बीसीसीआई का हेडक्वार्टर भी मुंबई में ही है. ऐसे में संभव है कि 2 महीने बाद अब जाकर विराट को उनका ये गिफ्ट मिला होगा. नीले रंग की इस बड़ी अंगूठी के बीच में BCCI का लोगो लगा है और उसके चारों ओर हीरे लगे हुए हैं. साथ ही अंगूठी के साइड में विराट कोहली के अक्षर ‘VK’ लिखे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved