अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket tam) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैदान पर उतरते ही एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। बतौर कप्तान कोहली का यह 60वां टेस्ट मैच है।
इसी के साथ कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahenrda Singh Dhoni ) के सर्वाधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली की कप्तानी में पिछले 59 मैचों में भारत को 35 में जीत मिली,जबकि 14 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। दस मैच ड्रा रहे।
वहीं, धोनी की अगुवाई में 60 टेस्ट मैचों में से भारत ने 27 में जीत हासिल की और 18 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। विराट का जीत प्रतिशत 59.32 का है जबकि धोनी का 45 है। चौथे टेस्ट मैच की बात करें तो इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 13 ओवरों में 32 रनों पर 3 विकेट खो दिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved