• img-fluid

    कोहली ने खत्म कराया इंतजार, 83 पारियों बाद लगाया शतक

    September 09, 2022

    दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Former captain Virat Kohli) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) में लगभग तीन साल से चले आ रहे शतक का इंतजार खत्म कर दिया है। कोहली ने आज यहां अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) में 122 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करियर का 71वां शतक लगाया। कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना आखिरी शतक 22 नवम्बर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। उन्होंने 1021 दिन और 83 पारियों के बाद शतक लगाया है।

    एशिया कप में कोहली शानदार फॉर्म में रहे हैं। इससे पहले उन्होंने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ नाबाद 59 और पाकिस्तान के खिलाफ 60 रन बनाए थे।


    अफगानिस्तान के खिलाफ शतक कोहली का 71 वां अंतरराष्ट्रीय शतक था, इस शतक के साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की बराबरी की। भारत के पूर्व कप्तान से अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100 अंतरराष्ट्रीय शतक) ही आगे हैं।

    मैच की बात करें तो इस मैच में भारत ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केएल राहुल के 62 और कोहली के नाबाद 122 रनों की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Asia Cup : भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया, कोहली ने जड़ा शतक, भुवी ने झटके पांच विकेट

    Fri Sep 9 , 2022
    दुबई। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के अपने आखिरी मैच (last match) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को 101 रनों से हरा दिया है। भारत ने पहले खेलते हुए विराट कोहली के शतक (122*) की मदद से दो विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। जवाब में भुवनेश्वर कुमार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved