नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को इस दशक का सबसे प्रभावशाली भारतीय एकदिवसीय क्रिकेटर बताया है।
गावस्कर ने एक खेल चैनल के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा,”मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के तौर पर कोहली इस दशक के भारत के सबसे प्रभावशाली एकदिवसीय क्रिकेटर हैं,क्योंकि यदि आप भारत के लिए जीते गए मैचों की संख्या पर नजर डालते हैं, तो जब भी भारत ने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है,उसमें कोहली का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं मैच में खिलाड़ी पर पड़ने वाले प्रभाव को देखता हूं, न कि केवल उसके द्वारा बनाये गए रन या विकेट हासिल करने पर और इस पहलू को देखते हुए मैं कह सकता हूँ कि यह दशक वास्तव में विराट कोहली का रहा है, जिसने भारत द्वारा जीते गए मैचों पर सबसे अधिक प्रभाव डाला है।”
बता दें कि विराट कोहली ने अब तक भारत के लिए 251 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 59.3 की औसत से 12040 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 43 शतक और 60 अर्धशतक लगाए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved