नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने बल्ला छुए बिना एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया है. विराट ने एक बड़ा रिकॉर्ड फील्डिंग (fielding) के दौरान बनाया है. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज के नाम अब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल कैच (Most International Catches) लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मैच में विराट ने ये बड़ी उपलब्धि हासिल करके इतिहास रच दिया है.
विराट कोहली ने सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश इंग्लिस का एक कैच लेते ही इतिहास रच दिया. रवींद्र जडेजा की गेंद पर विराट ने एक आसान सा कैच लेकर वर्ल्ड क्रिकेट में फिर से धूम मचा दी. विराट के नाम अब सभी फॉर्मेट में मिलाकर 335* कैच हो चुके हैं. वो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर बन चुके हैं. इस मामले में विराट राहुल द्रविड़ से आगे निकल चुके हैं. विराट ने अपने 549वें मैच में ये ऐतिहासिक कारनामा किया है.
हाल ही में विराट वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर साबित हुए थे जबकि अब वो सभी फॉर्मेट में ये कारनामा करने वाले भारतीय प्लेयर हैं. राहुल द्रविड़ की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में कुल 504 इंटरनेशनल मैच खेले थे और कुल 334 कैच लपके थे. गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ ने स्कॉटलैंड के लिए भी क्रिकेट खेला था. ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी स्कॉटलैंड के लिए साल 2003 के वनडे विश्व कप में उतरा था.
विराट कोहली 301वां वनडे खेल रहे हैं और इस मामले में उन्होंने युवराज सिंह की बराबरी कर ली है. युवराज ने भी इतने ही वनडे खेले थे. विराट ने इस फॉर्मेट में 159* कैच पकड़ लिए हैं. हाल ही में उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन का भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा कैच (156) लेने का रिकॉर्ड ब्रेक किया था. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में 123 मुकाबले खेले हैं और 210 पारियों में 121 कैच लिए. इसके अलावा कोहली ने 125 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की 117 पारियों में 54 कैच लिए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved