img-fluid

हमने कोहली के खिलाफ खास रणनीति बनाई है : लैंगर

December 15, 2020

एडिलेड। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि 17 दिसंबर से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में उनकी टीम ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के खिलाफ खास रणनीति बनाई है। 

लैंगर ने पत्रकारों से कहा, “हमें अपनी भावनाओं पर काबू रखना होगा। कोहली एक शानदार खिलाड़ी और एक बेहतरीन कप्तान हैं। मैंने यह बात कई बार कही है कि मेरे अंदर कोहली को लेकर काफी सम्मान है, लेकिन हमने उनके खिलाफ एक बहुत ही अच्छी रणनीति तैयार की है क्योंकि इस बात का अंदाजा हम सभी को है कि वह एक बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर भारतीय टीम के लिए कितना महत्व रखते हैं।” 

कोच ने आगे कहा,”हमें अपनी योजना को सही तरीके से अमल में लाना होगा। उम्मीद करते हैं कि हम उनको रन बनाने से रोकने में कामयाब रहेंगे।” 

उन्होंने कहा, “दिन के अंत में जो बात सबसे ज्यादा असर छोड़ने वाली है, वो स्कोर बोर्ड पर लगा रन ही होता है। उम्मीद करते हैं कि हम अपनी योजना को सही तरीके से चला पाएंगे। अब तक हम उनका काफी कुछ देख चुके हैं और उनको भी हमारी टीम का काफी कुछ देखने को मिला है। इसी वजह से मुझे लगता है कि यह एक अच्छा मुकाबला होने वाला है।” 

लैंगर ने कहा कि भारत के एक डे-नाइट टेस्ट की तुलना में उनकी टीम ने सात डे नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता है कि टीम को शुरूआत में कोई फायदा होगा। 

 कोच ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता है कि इससे हमें कोई फायदा होगा। मैंने हमेशा कहा है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ टीमें बड़े खेल या गेंद के रंग की परवाह किए बिना मैदान में उतरती हैं, इसलिए चाहे वह लाल गेंद हो या सफेद गेंद या गुलाबी गेंद, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और टीम अपना बेस्ट देते हैं। मुझे नहीं लगता कि हमारे पिछले प्रदर्शन से हमें कुछ फायदा मिलेगा।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

हिमाचल में पंचायत चुनाव के लिए भाजपा तैयार, बूथ स्तर पर करेंगे काम : सुरेश कश्यप

Tue Dec 15 , 2020
शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा है कि पंचायतीराज चुनावों को लेकर भाजपा पूर्ण रुप से तैयार है और भाजपा बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुखों के माध्यम से काम कर बड़ी संख्या में पंचायतीराज चुनावों में अपने प्रतिनिधियों की जीत सुनिश्चित करेगी।  उन्होंने मंगलवार को शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved