• img-fluid

    कोहेफिजा: चाचा की धुनाई करने वालों की भतीजे ने दी सुपारी

  • January 08, 2021

    • किलर्स ने रकम एंठने के बाद सुपारी देने वाले को ही कर लिया अगवा

    भोपाल। कोहेफिजा थाना इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति की लेन-देन को लेकर दो दिन पहले दो युवकों ने धुनाई कर दी। घायल के भतीजे ने बदला लेने की नियत से दो भाड़े के किलर हायर कर चाचा को पीछने वालों की हाथ पांव तोडऩे की सुपारी दे डाली। बाद में सुपारी किलर्स ने उक्त दोनों व्यक्तियों के साथ मिली भगत कर सुपारी देने वाले भतीजे को ही अगवा कर लिया। पूरे मामले की शिकायत बीती रात चाचा ने थाने पहुंचकर की। जिसके बाद में पुलिस ने मामले में सुपारी किलर्स सहित दो अन्य को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार संजय प्रजापति व उनका भतीजा देव प्रजापति कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने चाय की होटल चलाते हैं। संजय का पुराना लेन-देन गोविंद और अनुराग नाम के युवकों से था। संजय ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसकी उधारी की रकम को नहीं लौटा रहे थे। इसी बात को लेकर जहांगीराबाद इलाके में दो दिन पहले दोनों युवकों और संजय के बीच विवाद हुआ। तब दोनों ने मिलकर संजय की धुनाई कर दी थी। यह बात संजय ने अपने भतीजे देव को बताई। देव ने साथी दीपक मालवीय के साथ मिलकर गोविंद और अनुराग को सबग सिखाने का प्लान बनाया। दोनों की धुनाई के लिए देव ने शहीद नगर में रहने वाले मोहम्मद साजिद और शाहरुख को भाड़े पर हायर किया। दोनों ने अनुराग और गोविंद को अधमरा करने के नाम पर दो लाख रूपए की डिमांड की। देव ने एक लाख बीस हजार रूपए आरोपियों को दे भी दिए। इसके बाद में बदमाशों ने बीती रात दोनों पर हमला करने की योजना बनाई।

    जिनकी ली सुपारी उन्हीं से मिल गए किलर्स
    बताया जा रहा है कि आरोपी सुपारी किलर्स ने गोविंद और अनुराग की सुपारी ली। उनके नाम पर रकम भी एंठ ली और हमले से पहले ही दोनों से संपर्क कर सुपारी किलिंग की पूरी कहानी बता दी। आरोपियों ने गोविंद तथा अनुराग से कहा कि वह फर्जी प्लास्टर हाथ पांव में बंधवा लें। जिससे वह देव को बता सकें की उन्होंने उसका काम कर दिया है। इसके एवज में आरोपियों ने गोविंद और अनुसाग से भी रकम की मांग की। प्लॉन के अनुसार सुपारी किलर्स को लेकर देव बीती रात गोविंद और अनुराग के पास इमामीगेट पहुंचा। जिसके बाद से ही देव संदिग्ध हालातों में गायब हो गया। तब उसके चाचा संजय ने थाने पहुंचकर पूरी कहानी बताई। हरकत में आई पुलिस ने अनुराग, गोविंद,साजिद व शाहरुख को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। फिलहाल देव का कोई सुराग नही ंमिला है। पुलिस इस मामले में उसके दोस्त दीपक मालवीय और चाचा संजय से भी पूछताछ कर रही है।

    Share:

    युवक के जबड़े में गोली मारने वाला गार्ड गिरफ्तार

    Fri Jan 8 , 2021
    पुलिस से बोला आरोपी जान बचाने चलाई गोली, नहीं तो पिता पुत्र मार डालते! भोपाल।साथी गार्ड के बेटे को जबड़े में गोली मारने वाले आरोपी गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज देगी। स्वयं के बचाव में पुलिस को गुमाराह करने के लिए आरोपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved