img-fluid

Koffee With Karan 7: Kiara Advani ने जताई ख्वाहिश, कहा- ‘जब मैं दुल्हन बनूं तो आलिया…’

August 25, 2022


मुंबई: करण जौहर (Karan Johar) के मशहूर चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee With Karan 7) के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी है. इस शो पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपनी लाइफ और फिल्मी लाइफ को लेकर तमाम तरह के मजेदार खुलासे करते रहते हैं और साथ ही अपनी चाहत के बार में शो के होस्ट को बातों ही बातों में बता देते हैं.

शो के एक एपिसोड में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा के साथ अपने रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में खुलासा किया था. इस एपिसोड में करण और शाहिद मिलकर कियारा की लव लाइफ की बात छेड़ देते हैं. शो के दौरान शाहिद कपूर ने कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी को गुड लुकिंग बताया तो करण ने कहा कि मैं तो यही सोच रहा हूं कि इनके बच्चे कितने गॉर्जियस होंगे. शो के दौरान करण और शाहिद मिलकर कियारा को तब तक टीज करते हैं जब तक एक्ट्रेस फाइनली सिद्धार्थ के साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर कुछ बताती नहीं हैं.


शादी पर भरोसा करती हैं कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी चैट शो में अपनी शादी की प्लानिंग पर बात करती हैं. एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘मैं हमेशा से शादी में भरोसा करती हूं. मैंने अपने घर पर खूबसूरत शादियां देखी हैं. तो मैं अपनी जिंदगी में भी ऐसा ही करना चाहती हूं लेकिन इसके बारे में आज मैं कॉफी विद करण पर कुछ बताने वाली नहीं हूं. और निश्चित तौर पर आप सबको आमंत्रित किया जाएगा’.

आलिया भट्ट को लेकर कियारा की चाहत
रैपिड फायर राउंड के दौरान करण जौहर ‘जुग जुग जियो’ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी से पूछते हैं कि वह सेलिब्रिटी कौन होगी जो आपके ब्राइड स्क्वॉयड में होंगी ? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि ‘ मुझे सच में आलिया भट्ट बहुत पसंद हैं और मैं चाहूंगी कि वह मेरी ब्राइड स्क्वॉयड में हो. मैं उन्हें प्यार करती हूं और वह बहुत क्यूट हैं’.

‘कॉफी विद करण’ का 7वां सीजन पिछले महीने ही शुरू हुआ है. इस शो पर अब तक आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, अक्षय कुमार, सामंथा रुथ प्रभु, अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा, करीना कपूर आमिर खान जैसे सितारे शिरकत कर चुके हैं.

Share:

हत्या या सुसाइड? UP के औरैया में एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई संदिग्ध मौत

Thu Aug 25 , 2022
औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घर के अंदर एक साथ मरने वालों में पति-पत्नी और एक बेटा है. यह घटना कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल रोड की है. बताया जा रहा है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved