डेस्क। केरल में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। कोच्चि से 16 समुद्री मील दूर समुद्र में एक जहाज के इंजन कक्ष में आग लग गई। इस जहाज में सवार 322 यात्री और चालक दल के 85 सदस्य बाल बाल बच गए।
जहाज के कल्याण अधिकारी एमवी कवरत्ती ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और जो लोग एंड्रोथ जाने के लिए बाध्य थे उन्हें वहीं उतारा गया।
कल्याण अधिकारी शरशाद ने कहा कि जो यात्री कल्पेनी द्वीप जाने वाले थे, उन्हें एमवी कोरल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जो उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाएगा। बता दें कि घटना उस समय हुई जब एमवी कवरत्ती कोच्चि से कवरत्ती पहुंचने के बाद एंड्रोथ और कल्पेनी द्वीप की तरफ जा रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved