• img-fluid

    म्यांमार में सैन्य ठिकाने पर KNU लड़ाकों ने किया कब्जा

  • April 28, 2021

    बेंकॉक। म्यांमार (Myanmar) के जातीय करेन लड़ाकों (KNU) ने दावा किया है कि उन्होंने मंगलवार को सेना के एक ठिकाने (An army hideout) पर कब्जा (Capture) कर लिया है। माना जा रहा है कि इस खबर से उन लोगों का हौसला बढ़ेगा जो फरवरी में सेना(Army) द्वारा देश की असैनिक सरकार का तख्ता पलटने (Coup)का विरोध कर रहे हैं।
    म्यांमार की केंद्र सरकार से अधिक स्वायत्तता की मांग करने वाले अल्पसंख्यकों के मुख्य राजनीतिक समूह करेन नेशनल यूनियन Karen National Union(KNU) के एक प्रवक्ता ने कहा कि समूह की सशस्त्र इकाई ने सुबह पांच बजे सैन्य अड्डे पर हमला किया और उसे जला दिया।



    KNU के विदेशी मामलों के प्रमुख पदोह साव ताव नी ने एक संदेश में कहा कि इस घटना में हताहत हुए लोगों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। म्यांमार की सैन्य सरकार ने अभी तक इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है।
    बता दें कि KNU का थाईलैंड के साथ लगी सीमा के पास पूर्वी म्यांमार में एक हिस्से पर नियंत्रण है। यह समूह आंग सान सूकी की निर्वाचित सरकार को अपदस्थ करने वाली सेना के खिलाफ चल रहे आंदोलन का एक करीबी सहयोगी है। थाईलैंड से सीमावर्ती क्षेत्र की तस्वीरों में आग की लपटें दिख रही हैं और वहां से गोलाबारी की आवाजें भी आ रही हैं।

    Share:

    18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन यहां कराएं, जानें सब कुछ

    Wed Apr 28 , 2021
    नई दिल्ली । कोरोना वैक्सीन ( (Corona Vaccine) की दूसरी लहर के बीच एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगा. इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन (Corona Vaccine Registration ) शुरू हो चुका है. वैक्सीनेशन का यह तीसरा चरण होगा. 18 से 45 वर्ष के बीच के युवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved