img-fluid

केएनपी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स ने उच्च शिक्षा और प्लेसमेंट के क्षेत्र में लहराया परचम, 2023  बैच के छात्रों को मिले शानदार जॉब ऑफर

June 16, 2023

 

केएनपी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के 70 छात्रों को कैंपस जॉब, 100 से ज्यादा अगले दौर के लिए चयनित

भोपाल में मिसरोद स्थित केएनपी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में विभिन्न कंपनियों ने जॉब के लिए विश्वविद्यालय के 70 से अधिक छात्रों का चयन किया

केएनपी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स (KNP Group Of Institutions) में विभिन्न कंपनियों ने जॉब के लिए संस्था के 70 से अधिक छात्रों का चयन किया. देश और दुनिया की मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी हासिल करने वाले इन छात्रों के अलावा  केएनपी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के 100 से ज्यादा अन्य छात्र अगले दौर के लिए चयनित हुए हैं. संस्था प्रशासन के मुताबिक, यहां करीब 30 से ज्यादा नमी-गिरामी कंपनियां छात्रों को वर्चुअल तथा स्पॉट इंटरव्यू के जरिये जॉब ऑफर करने के लिए पहुंचीं. ऑफलाइन इंटरव्यू का आयोजन इंजीनियरिंग फैकल्टी के ऑडिटोरियम और संस्था के प्लेसमेंट सेल के कार्यालय में किया गया.


इस जॉब फेयर के लिए कई छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

इस जॉब उत्सव को लेकर छात्रों के जबरदस्त उत्साह के अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अलग-अलग पाठ्यक्रमों के 1000 से ज्यादा छात्रों ने इस जॉब फेयर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया. यहां रिज्यूम सत्यापन और मॉक इंटरव्यू के लिए भी स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें 300 छात्रों की भारी भीड़ देखी गई. प्लेसमेंट सेल   द्वारा प्लेसमेन्ट एक्सपो का आयोजन हाइब्रिड मोड (ऑफलाइन एंड ऑनलाइन) में किया.

बेहतर शिक्षा एवं प्लेसमेन्ट के लिए प्लेसमेंट ब्रिज एवं कम्पटीशन ब्रिज से किया टाई अप 

केएनपी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स (KNP GROUP OF INSTITUTIOSN ) द्वारा बेहतर प्लेसमेंट के लिए देश की प्रतिष्ठित ट्रेनिंग एडटेक क्लासेज प्लेसमेन्ट ब्रिज (PLACEMENT BRIDGE ) से टाई अप किया गया है, गौरतलब है की प्लेसमेन्ट ब्रिज MBA, B.TECH, PHARMACY जैसे कोर्सेज में 200% प्लेसमेंट देने के लिए  जानी जाती है | यहाँ तक की PLACEMENT BRIDGE द्वारा MBA एवं B.TECH में PAY AFTER PLACEMENT कोर्सेज भी चलाये जाते है जिनमे छात्रों को फीस प्लेसमेंट के उपरांत देनी सैलरी से देनी होती है | साथ ही संस्था केएनपी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में BA , बीएससी, बीकॉम बीबीए बीसीए जैसे पाठ्यक्रम में छात्रों को तीन साल तक एसएससी, बैंक, रेलवे, व्यापम जैसे सरकारी एग्जाम की तैयारी कराई जाती है इसके लिए कॉम्पिटिशन ब्रिज से टाई अप किया गया है |

प्रायोगिक शिक्षा पर जोर 

केएनपी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में प्रायोगिक शिक्षा पर अत्यधिक जोर दिया जाता है जिसके यहाँ विभिन्न पाठ्यक्रमों की सुसज्जित लैब्स उपलब्ध है |

अनुभवात्मक अध्यन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें छात्र “करके सीखते हैं” और अपने अनुभवों पर चिंतन करते हैं।

इंटर्नशिप, विदेश में इंटर्नशिप, अनुसंधान के जरिये छात्रों की बौद्धिक क्षमताओं का विकास किया जाता है जिसके परिणाम स्वरुप वे इंडस्ट्री रेडी हो पाते है |

केएनपी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स (KNP GROUP OF INSTITUTIOSN )  में प्लेसमेंट तब तक जारी रहता है जब तक कि अंतिम इच्छुक छात्र का भी प्लेसमेंट नहीं हो जाता। यही वजह है कि इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैनेजमेंट के कोर्स के लिए केएनपी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स (KNP GROUP OF INSTITUTIOSN ) की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और संस्था ने उच्च शिक्षा और प्लेसमेंट के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है।

उपलब्ध कोर्स:

केएनपी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स (KNP GROUP OF INSTITUTIOSN )  में चलाए जाने वाले कोर्सेस में बी.फार्मेसी (B.PHARMACY ), डी .फार्मेसी (D.PHARMACY ), बी.टेक, एम.टेक, बीबीए, एमबीए (MBA ), ग्लोबल एमबीए, बीसीए, बीपीटी,  GNM, बीएससी नर्सिंग, POST BASIC BSC NURSING आदी pramukh हैं।

KNP GROUP OF INSTITUTIOSN में 2023- 2024 के लिए प्रवेश प्रारंभ हैं:- इसका लिंक  www.knpgroup.in    है।

इसके अलावा विभिन्न कोर्स, प्रवेश और अन्य किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए संस्था के फोन नंबर: 7089859848 एवं 07552985148 पर भी संपर्क किया जा सकता है | https://www.facebook.com/knpbhopal

 

Share:

खुले बाजार बिक्री योजना से बाहर हुए राज्य, केंद्र ने मध्यम वर्ग को महंगाई से बचाने के लिए लिया फैसला

Fri Jun 16 , 2023
नई दिल्ली। देश के 40-50 करोड़ मध्यम वर्ग को महंगाई से बचाने के लिए केंद्र ने खुले बाजार बिक्री योजना के जरिये राज्यों को मिलने वाले सस्ते चावल और गेहूं पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं, सरकार इस पर अगले नौ माह तक हस्तक्षेप जारी रखेगी, जिससे गेहूं व चावल की बढ़ती कीमतों पर काबू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved