डेस्क। सोना मोहपात्रा बॉलीवुड की जान मानी प्लेबैक सिंगर हैं। अपने म्यूजिक करियर में उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं। 1976 में जन्मी सोना हर साल 17 जून को अपना जन्मदिन मनाती हैं। इस बार वह अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सोना का नाम म्यूजिक इंडस्ट्री के बेहतरीन सिंगरों की लिस्ट में शुमार किया जाता है, लेकिन गानों से ज्यादा अपने बयानों की वजह से वह चर्चा में रहती हैं। हमेशा खुलकर बोलने वाली सोना ने अब तक कई ऐसी सनसनीखेज बातें कही हैं जिन पर जमकर विवाद हो चुका है।
मीटू का लगाया था आरोप : सोना मोहपात्रा को साफगोई से बात रखने के लिए जाना जाता है। इसी वजह से वह अक्सर चर्चा में आ जाती हैं। मीटू मूवमेंट के दौरान सोना म्यूजिक इंडस्ट्री के दो बड़े दिग्गजों के ऊपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगा चुकी हैं। बता दें कि सोना ने ट्विटर पर अपनी बात रखते हुए कैलाश खेर और अनु मलिक पर अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए थे। इस बीच जब सोनू निगम ने जब दोनों का बचाव करना चाहा तो सोना उन पर भी बुरी तरह भड़क गई थीं। ट्विटर के जरिए उन्होंने सोनू पर जमकर निशाना साधा था।
जब गाने पर मिली धमकी : सोना केवल बयानों की वजह से ही नहीं बल्कि गाने की वजह से भी विवादों में रही हैं। दरअसल, सिंगर ने खुलासा किया था कि उन्हें एक गाने की वजह से मदारिया सूफी फांउडेशन की धमकी मिल रही है। सोना के मुताबिक उनके सूफी गाने की वजह से उन्हें यह धमकी मिल रही थी। इस मामले में उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
सलमान पर साध चुकी हैं निशाना : सोना बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पर भी तीखे हमले कर चुकी हैं। यह बात फिल्म भारत की शूटिंग के समय की है। तब सलमान ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उनकी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है। सलमान के इस ट्वीट के कुछ समय बाद ही सोना ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘डियर ट्विटर! मैं इस इंसान को फॉलो नहीं कर रही हूं। मैं नहीं चाहती कि इस शख्स के ट्वीट मेरी टाइमलाइन पर दिखें। मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि आप इन विज्ञापन वाले ट्वीट्स को मेरी टाइमलाइन से हटा दें।’ इस ट्वीट के बाद सिंगर को काफी ट्रोल किया गया था।
लैंगिक भेदभाव का उठाया मुद्दा : सोना ने लैंगिक भेदभाव जैसे मुद्दे पर भी काफी मुखर रही हैं। उन्होंने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक आईआईटी बॉम्बे के इंटर कॉलेज फेस्टिवल मूड इंडिगो के ऑर्गनाइजर्स पर जमकर अपनी भड़ास निकाली थी। सिंगर ने फेसबुक पर आईआईटी बॉम्बे के नाम एक ओपन लेटर पोस्ट करते हूए उनपर जेंडर डिस्क्रीमिनेशन का आरोप लगाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved