नई दिल्ली। कोरोना (Corona) महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 (Covid19) टीका लगवाना ही एकमात्र उपाय है. कोविड (Covid) के खिलाफ युद्ध से जीत पाने के लिए पूरे देश में जोर-शोर से टीकाकरण (Vaccination) का अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में राहत देने वाली एक बड़ी खबर ओडिशा (Odisha) की राजधानी भुवनेश्वर (Bhubaneswar) शहर से मिली है. मंदिरों के शहर भुवनेश्वर, कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) में देश का पहला शहर बना चुका है. यहां पर 100% लोगों को कोविड (Covid) का टीका दिया गया है. साथ ही साथ अन्य तकरीबन एक लाख प्रवासी लोगों ने शहर में कोविड टीकाकरण के दौरान प्रथम डोज लगवाया है.
भुवनेश्वर नगर निगम के दक्षिण-पूर्व जोनल डिप्टी कमिश्नर अंशुमान रथ ने बताया कि भुवनेश्वर शहर में 100 प्रतिशत लोगों को कोविड टीका लगाया गया है. इस दौरान शहर में आए हजारों प्रवासियों को टीकाकरण के दौरान टीका का प्रथम डोज दिया गया है.
अंशुमान रथ ने बताया कि भुवनेश्वर शहर में कोविड टीकाकरण गाइडलाइंस (covid vaccination guidelines) के तहत 18 वर्ष से अधिक लोगों की आबादी तकरीबन 9 लाख 7 हजार है. इस बीच नगर निगम ने कोरोना के मद्देनजर 100 प्रतिशत लोगों को 31 जुलाई तक टीकाकरण करने का समय सीमा निर्धारित किया था. भुवनेश्वर की आबादी के तहत 31 हजार स्वास्थ्य कर्मी हैं. 33 हजार फ्रंटलाइन कर्मी हैं. 5 लाख 17 हजार लोग 18-44 वर्ष के बीच आते हैं. वहीं 45 वर्ष से ऊपर के लोगों की संख्या तकरीबन 3 लाख 20 हजार है. नगर निगम द्वारा संचालित टीकाकरण अभियान के दौरान इन सभी लोगों को कोविड टीका का दूसरा डोज दिया जा चुका है.
रथ ने विस्तार से बताया कि रिपोर्ट के आधार पर 30 जुलाई तक लोगों को कोवैक्सीन की 18 लाख 35 हजार डोज लगाया गया है. इससे यह स्पष्ट होता है कि निर्धारित आबादी 9 लाख 7 हजार लोगों ने वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड का दूसरा डोज लगवाया लिया है. शहर में केवल कुछ लोग किसी कारण से बचे हो सकते हैं, जिन्होंने कोविड का टीका नहीं लगवाया हो.
रथ ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान को जोर-शोर से चलाने के लिए शहर में 55 स्थानों पर वैक्सीनेशन सेंटर निर्धारित किया गया था. जिसमें 30 वैक्सीनेशन सेंटर शहर के प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक केंद्र पर बनाए गए. कई इलाकों में ड्राइव-इन-वैक्सीनेशन के तहत 10 सेंटर तैयार किए गए हैं. साथ ही बुजुर्ग व्यक्ति और विशेष समुदाय के लोगों के लिए 15 मोबिलाइज्ड वैक्सीनेशन सेंटर स्कूलों में चलाया गया है.
वर्तमान में कई सेंटर पर गर्भवती महिलाओं को कोविड का प्रथम डोज दिया जा रहा है. कोविड वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए नगर निगम की ओर से भुवनेश्वर वासियों का मैं धन्यवाद करता हूं. नगर निगम की कड़ी मेहनत और स्थानीय लोगों के सहयोग से भुवनेश्वर 100 प्रतिशत टीकाकरण करने वाला शहर बन चुका है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved