नई दिल्ली: दिल्ली और पंजाब सरकार के बीच आज (मंगलवार को) नॉलेज शेयरिंग को लेकर समझौता हो गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट (Knowledge Sharing Agreement) पर हस्ताक्षर किए.
आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में अच्छा काम हुआ है. ऐसे ही अच्छा काम पंजाब में भी होगा.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट भारत के इतिहास में एक अनूठी घटना है. सरकारें नॉलेज शेयरिंग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर कर रही हैं. हमारा लक्ष्य एक दूसरे से सीखना और आगे बढ़ना है. यह एक बड़ा डेवलपमेंट है.
उन्होंने कहा कि एक इच्छा है कि जिस प्रकार से दिल्ली में काम हुआ, उससे सीख कर पंजाब में भी काम हो. पंजाब के अंदर भी बहुत अच्छे काम हुए हैं और आगे भी होंगे. उन्हें सीख कर दिल्ली में भी लागू किया जाएगा. हमारा मानना है कि हम एक-दूसरे से सीखकर आगे बढ़ सकते हैं. हम सब मिलकर तरक्की करेंगे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट भारत के इतिहास में एक मील का पत्थर है. पंजाब के सीएम भगवंत मान पिछले दो दिन से दिल्ली के दौरे पर हैं, उन्होंने यहां विकास कार्यों को देखा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved