img-fluid

Knowledge: आसानी से नहीं मिलता कैलिफोर्नियम पदार्थ, हैरान कर देगी कीमत

August 27, 2021

 

नई दिल्ली। दुनिया में ऐसी कई चीजें हैं, जिनके बारे में हमारी जानकारी जीरो है. इनमें से कुछ चीजें तो गजब कीमती हैं लेकिन इंसानों के लिए उतना ही बड़ा खतरा भी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता एयरपोर्ट से भारी मात्रा में रेडियोएक्टिव पदार्थ (Radioactive Elements) कब्जे में लिया गया है. इसका नाम कैलिफोर्नियम (Californium) है और यह बहुत खतरनाक माना जाता है. जानिए कैलिफोर्नियम से जुड़े रोचक तथ्य

लैब में तैयार होता है कैलिफोर्नियम

कैलिफोर्नियम (Californium Facts) की खासियत है कि यह प्राकृतिक तौर पर तैयार नहीं होता है. इसे लैब में सिंथेसाइज करके बनाया जाता है. यह उन ट्रांसयूरेनियम एलिमेंट्स (Transuranium Elements) में से एक है, जिन्हें बस उतनी मात्रा में बनाया गया है कि खुली आंखों से नजर आ सकें. यह चांदी के रंग जैसा होता है और 900 डिग्री सेल्सियस पर पिघलता है. अपने प्योर फॉर्म में यह इतना मुलायम होता है कि इसे आसानी से ब्लेड तक से काटा जा सकता है.

इन कामों में होता है इस्तेमाल

कैलिफोर्नियम (Californium) आसानी से मिलने वाला पदार्थ नहीं है. इसका इस्तेमाल पोर्टेबल मेटल डिटेक्टर्स (Portable Metal Detectors) में किया जाता है. किसी न्यूक्लियर रिएक्टर (Nuclear Reactor) को स्टार्ट करने में भी इसकी मदद ली जा सकती है. सिर्फ यही नहीं, सोने और चांदी की खदानों की पहचान करने के लिए भी कैलिफोर्नियम (Californium Uses) का इस्तेमाल किया जाता है.


हैरान कर देगी कीमत

कैलिफोर्नियम दुनिया के उन कुछ रेडियोएक्टिव पदार्थों (Radioactive Elements) में शामिल है, जिनकी कीमत आम लोगों की जिंदगी भर की कमाई से भी बहुत ज्यादा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, 250 ग्राम यानी पाव भर कैलिफोर्नियम की कीमत (Californium Price) लगभग 4 हजार 250 करोड़ रुपये होती है.

इंसानों के लिए बेहद खतरनाक

जहरीले भोजन या ड्रिंक के सेवन से कैलिफोर्नियम इंसान के शरीर के अंदर घुस सकता है. रेडियोएक्टिव हवा में सांस लेने से भी इसके कण शरीर में जा सकते हैं. शरीर में पहुंचने के बाद खून में यह केवल 0.05% ही मिलता है. करीब 65% कैलिफोर्नियम कंकाल में जमा हो जाता है, 25% लिवर में और बाकी अन्‍य अंगों में या फिर बाहर भी निकल सकता है. कंकाल में जमा कैलिफोर्नियम 50 साल और लिवर का कैलिफोर्नियम 20 साल में निकल पाता है. लगातार रेडिएशन के संपर्क में रहने पर कैंसर (Cancer) भी हो सकता है.

Share:

  • काबुल एयरपोर्ट पर और भी आतंकी हमले की चेतावनी, कार बम ब्लास्ट का खतरा

    Fri Aug 27 , 2021
    काबुल। 15 अगस्त 2021 को अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के आने के बाद से दुनिया दहशत में है। गुरुवार को राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के बाहर दो फिदायीन हमलों समेत 7 धमाके हुए। इसमें अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत (Death) हो चुकी है। इस बीच काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved