
नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से कुछ दिन पहले विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस जयशंकर (S Jaishankar) ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुझे विदेश में यह स्वीकार करने में शर्म आती है कि राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को बुनियादी सुविधाओं की कमी है. AAP पर स्वच्छ पानी, बिजली, स्वास्थ्य सेवा, आवास और अन्य जरूरी सुविधाएं प्रदान करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शहर को पीछे छोड़ दिया गया है.
केंद्रीय मंत्री ने नागरिकों से आगामी चुनावों में सत्ता परिवर्तन के लिए वोट करने का आग्रह किया. उन्होंने दिल्ली में दक्षिण भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान कहा, “जब भी मैं विदेश जाता हूं, तो दुनिया से एक बात छिपाता हूं. मुझे विदेश जाकर यह कहने में शर्म आती है कि राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले लोगों को घर नहीं मिलते, सिलेंडर नहीं मिलते, जल जीवन मिशन के तहत पाइप से पानी नहीं मिलता और उन्हें आयुष्मान भारत का लाभ नहीं मिलता.”
‘पिछले 10 साल में दिल्ली को…’
एस जयशंकर ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 10 साल में दिल्ली को पीछे छोड़ दिया गया है. दिल्ली के लोगों को पानी, बिजली, गैस सिलेंडर और स्वास्थ्य सेवा के उनके अधिकार नहीं दिए गए हैं. अगर यहां की सरकार आपको आपके अधिकार नहीं देती है, तो 5 फरवरी को आपको इस सरकार को बदलने पर भी विचार करना चाहिए.”
दिल्ली में 5 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. इस चुनाव में AAP, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी मौजूदा सरकार पर आरोप लगा रही है कि वह एक दशक से सत्ता में होने के बावजूद शहर में बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में फेल रही है.
जयशंकर ने आगे आरोप लगाया कि राजधानी के तौर पर दिल्ली को देश में सबसे अच्छे विकास का मॉडल होना चाहिए, लेकिन पिछले 10 सालों से यह पिछड़ रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved