मुंबई। टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट रहीं अरशी खान का कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रही तनातनी में हस्तक्षेप करना भारी पड़ गया। इसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत केस और ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस की चुप्पी पर सवाल उठाए थे, जिसे लेकर शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कंगना को मुंबई नहीं आने की नसीहत दी थी। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी कंगना को मुंबई नहीं आने के लिए कहा था।
शिवसेना नेता संजय राउत और महाराष्ट्र गृहमंत्री अनिल देशमुख के बयान के बाद कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से कर दी थी। इसके बाद कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद बढ़ ही रहा है। इस मुद्दे को लेकर एक टीवी चैनल पर डिबेट चल रही थी, जिसमें अरशी खान पीओके को बार-बार पाकिस्तान कह रहीं थीं। बीजेपी नेता संबिता पात्रा ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि पीओके पाकिस्तान नहीं है।
PoK मतलब “Pak Occupied Kashmir”!! pic.twitter.com/8MPRYU3Vle
— Sambit Patra (@sambitswaraj) September 14, 2020
संबित पात्रा ने कहा कि पीओके हिंदुस्तान का हिस्सा है। इसके बाद वह अर्शी खान पीओके के फुलफॉर्म के बारे में बताने के लिए कहते हैं, लेकिन वह बताने से मना करती हैं। इस दौरान के बीच में हल्की नोंकझोंक होती है। फिर संबित पात्रा ने अरशी खान को पीओके का मतलब बताते हैं। पाकिस्तान का कब्जे वाला कश्मीर। अरशी खान द्वारा पीओके के बारे में नहीं बताने पर लोग उन्हें ट्विटर पर ट्रोल कर रहे हैं।
#ArshiKhan ऐसे ही सेंसलेस लोग फिल्मइंडस्ट्री में पहुंच कर कुछ भी बोलते हैं …
शर्म करो जहाँ का खा रही हो वहीं को झुका रही हो…
मैं तो यह जानता ही था कि केवल कमर मटकाने से दिमाग भरा नही जा सकता आज प्रूफ भी मिल गया मैडम..
शेम आन यू— Saurabh Kailash Maheshwari (@KailashSaurabh) September 15, 2020
PoK का full form पता नहीं …
“हरामख़ोर=आलसी”
अब कही ये न कह दे “कुत्ते का मतलब penguin था!!
कमाल के लोग है … pic.twitter.com/IDbl4GIaQv— Sambit Patra (@sambitswaraj) September 14, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved