हैदराबाद। आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) से एक ऐसा वीडियो (Video) सामने आया है, जिसको देखकर किसी के भी रोंगटे (Goosebumps) खड़े हो जाएंगे। वीडियो में एक मां (Mother) अपने 18 महीने के बच्चे को बुरी तरह पीटते हुए दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि मां ने यह वीडियो खुद रिकॉर्ड (Self Record Video) किया है। सोशल मीडिया (Social Media) पर इस घटना के वायरल होने के बाद पुलिस (Police) ने इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बच्चे की नाक-मुंह से खून निकलता रहा, मां पीटती रही
वायरल वीडियो में मां अपने 18 महीने के बच्चे को लात-घुसों से पीटती दिखाई दे रही है। पिटाई से बच्चे की नाक और मुंह से खून निकलने लगता है, जिसके बाद बच्चे के पैरों पर भी महिला कई बार मारती है। इसके बाद उसकी पीठ पर भी घूसे मारती है। वीडियो में बच्चे की पीठ पर मार के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।
चार साल पहले हुई थी महिला की शादी
पुलिस के मुताबिक, महिला का नाम तुलसी है। चार साल पहले 22 वर्षीय तुलसी की शादी वल्लीपुरम के वादिवाझगन से हुई थी। दोनों तमिलनाडु के मोत्तूर गांव में रहते थे। दोनों के दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने बताया कि तुलसी का अक्सर अपने पति वादिवाझगन के साथ झगड़ा होता रहता था। तुलसी अपने पति वादिवाझगन को छोड़ना चाहती थी।
एक महीने पहले ले गई थी बच्चे को
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद वादिवाझगन अपने बेटे को तुलसी के पास से ले गया। वादिवाझगन के पिता गोपालकृष्णन का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि तुलसी अपने बच्चे को इस तरह मारती है। वो एक महीने पहले उसे इलाज के नाम पर ले गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved