• img-fluid

    जानिए क्यों अलर्ट हुई महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी सरकार

  • July 31, 2020

    महाराष्ट्र गठबंधन ने नेताओं के लिए बनाया प्लान
    मुंबई। राजस्थान में सियासी संकट को देखते हुए महाराष्ट्र में सरकार चला रही महा विकास आघाड़ी सरकार अलर्ट हो गई है। महाराष्ट्र सरकार को लगता है कि बीजेपी आने वाले समय में उसके असंतुष्ट विधायकों पर डोरे डाल सकती है। इसलिए आनन-फानन में महा विकास आघाड़ी सरकार में बड़ा फैसला लिया गया है। महा विकास आघाड़ी सरकार में जिन नेताओं या विधायकों को मंत्री नहीं बनाया गया वे काफी दिन से नाराज चल रहे थे और कई बार अपने प्रदेश हाईकमान और वरिष्ठ नेताओं से शिकायत कर चुके हैं, जिसके बाद महा विकास आघाडी की तीनों पार्टियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक की गई इस बैठक में मूलतः दो बिंदुओं पर ज्यादा फोकस किया गया।
    जिसमें पहला मुद्दा था कि आखिर जो नेता या विधायक कद्दावर हैं उनको कैसे पार्टी के कामों में सक्रिय किया जाए और उनकी नाराजगी दूर की जाए। वहीं दूसरा मुद्दा था कई राज्य मंत्रियों की शिकायत थी कि उनके पास ज्यादा अधिकार नहीं है और ऐसे में कैबिनेट मंत्री उन्हें काम नहीं करने देते हैं।
    इन मुद्दों पर महा विकास आघाड़ी के सीनियर नेताओं के बीच हुई चर्चा के बाद तीनों पार्टियों में तय हुआ की कारपोरेशन या निगम के लिए तीनों पार्टियां- शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी, बराबर हिस्सेदारी के साथ अपने पार्टी नेताओं के नाम देंगे साथ ही राज्य मंत्रियों को विभाग के मुद्दे के समय कैबिनेट की मीटिंग में बैठने दिया जाएगा और उन्हें ज्यादा अधिकार दिए जाएंगे।
    महा विकास आघाड़ी में समन्वय समिति में शामिल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा कि आए दिन राज्य मंत्रियों की इस तरीके से शिकायतें आती थीं जिस पर यह फैसला किया गया कि कैबिनेट मीटिंग में उस विभाग का विषय आने पर उस विभाग के राज्यमंत्री को भी अंदर बैठने की इजाजत होगी। दरअसल राजस्थान में चल रहे सियासी संघर्ष के बाद महाराष्ट्र की तीनों पार्टियों को लगता है कि आने वाले समय में बीजेपी असंतुष्ट विधायकों और नेताओं पर डोरे डाल सकती है और ऐसे में उनके पास कोई जिम्मेदारी ना होने पर वह नेता विधायक या मंत्री पाला बदलकर बीजेपी में जा सकते हैं और सरकार के लिए संकट खड़ा हो सकता है।

    Share:

    चीन ने फिर की वादाखिलाफीः पैंगान्ग में तैनात की अतिरिक्त सेना और बोट

    Fri Jul 31 , 2020
    नई दिल्ली। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन की एक और चाल का खुलासा हुआ है। डिसएंगेजमेंट की बात के बाद भी चीन पैंगॉन्ग झील में अपनी तैनाती बढ़ा रहा है। 14 जुलाई की बातचीत के बाद चीन ने अतिरिक्त बोट और सेना की टुकड़ी को पैंगॉन्ग में तैनात किया है। विवादित इलाके में चीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved