नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) के महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. घर घर में गणेश जी (God Ganesh) स्थापित किए जा चुके है. हर ओर उत्साह छाया हुआ है. प्रथम पूज्य गणेश जी (God Ganesh) के भोग, प्रसाद को लेकर सभी जानते हैं, लेकिन कभी भी गणेश पूजन (Ganesh Puja) के दौरान पवित्र तुलसी (Holy basil) का प्रयोग नहीं किया जाता है.
पौराणिक कथा(mythology) के अनुसार एक बार गणपति जी गंगा किनारे तपस्या कर रहे थे. उसी गंगा तट पर धर्मात्मज कन्या तुलसी भी अपने विवाह के लिए तीर्थयात्रा करती हुईं, वहां पहुंची थी. गणेश जी रत्नजड़ित सिंहासन पर बैठे थे और चंदन का लेपन के साथ उनके शरीर पर अनेक रत्न जड़ित हार में उनकी छवि बेहद मनमोहक लग रही थी. तपस्या में विलीन गणेश जी को देख तुलसी का मन उनकी ओर आकर्षित हो गया. उन्होंने गणपति जी को तपस्या से उठा कर उन्हें विवाह प्रस्ताव दिया. तपस्या भंग होने से गणपति जी बेहद क्रोध में आ गए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved