• img-fluid

    जानें भगवान गणेश को तुलसी जी ने क्यों दिया था श्राप

  • September 11, 2021

    नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) के महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. घर घर में गणेश जी (God Ganesh) स्‍थापित किए जा चुके है. हर ओर उत्साह छाया हुआ है. प्रथम पूज्य गणेश जी (God Ganesh) के भोग, प्रसाद को लेकर सभी जानते हैं, लेकिन कभी भी गणेश पूजन (Ganesh Puja) के दौरान पवित्र तुलसी (Holy basil) का प्रयोग नहीं किया जाता है.
    पौराणिक कथा(mythology) के अनुसार एक बार गणपति जी गंगा किनारे तपस्या कर रहे थे. उसी गंगा तट पर धर्मात्मज कन्या तुलसी भी अपने विवाह के लिए तीर्थयात्रा करती हुईं, वहां पहुंची थी. गणेश जी रत्नजड़ित सिंहासन पर बैठे थे और चंदन का लेपन के साथ उनके शरीर पर अनेक रत्न जड़ित हार में उनकी छवि बेहद मनमोहक लग रही थी. तपस्या में विलीन गणेश जी को देख तुलसी का मन उनकी ओर आकर्षित हो गया. उन्होंने गणपति जी को तपस्या से उठा कर उन्हें विवाह प्रस्ताव दिया. तपस्या भंग होने से गणपति जी बेहद क्रोध में आ गए.



    गणेश जी ने तुलसी देवी के विवाह प्रस्ताव को ठुकरा दिया. गणेश जी से ना सुनने पर तुलसी देवी बेहद क्रोधित हो गईं, जिसके बाद तुलसी देवी ने गणेश जी को श्राप दिया कि उनके दो विवाह होंगे.
    वहीं गणेश जी ने भी क्रोध में आकर तुलसी देवी को श्राप दिया कि उनका विवाह एक असुर से होगा. ये श्राप सुनते ही तुलसी जी गणेश भगवान से माफी मांगने लगीं. तब गणेश जी ने कहा कि तुम्हारा विवाह शंखचूर्ण राक्षस से होगा, लेकिन इसके बाद तुम पौधे का रूप धारण कर लोगी. गणेश भगवान ने कहा कि तुलसी कलयुग में जीवन और मोक्ष देने वाली होगी, लेकिन मेरी पूजा में तुम्हारा प्रयोग नहीं होगा. यही कारण है कि गणेश भगवान के पूजन में तुलसी चढ़ाना शुभ नहीं माना जाता है.

    Share:

    2030 तक अमेरिका-चीन के बाद भारत में होंगे सबसे ज्यादा कमाई वाले परिवार

    Sat Sep 11 , 2021
    नई दिल्ली। भारत 2030 (India 2030) अंत तक सबसे ज्यादा कमाई (high income) करने वाले परिवारों के मामले में अमेरिका और चीन (America and China) के बाद दुनिया का तीसरा देश (third country) बन जाएगा। इस लिहाज से मुंबई एशिया का चौथा शहर बन सकता है। मैकेंजी (McKenzie) की रिपोर्ट के मुताबिक अगले दशक में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved