नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा है कि भारत में इंडो-पाक मैच का आयोजन करना बहुत मुश्किल काम है। गांगुली ने कहाकि इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह टिकटों की मांग होती है। उन्हें लगता है कि ऐसे में यूएई में मैच करवाना अपेक्षाकृत ज्यादा आसान है।
भारत और पाकिस्तान रविवार को अपने अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। सुपर 12 के चौथे मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच दुबई में खेला जाएगा। यह पहला मौका होगा जब विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे हैं।
कोहली की कोशिश इसके साथ ही अपना पहला आईसीसी खिताब जीतने की भी होगी। भारतीय कप्तान पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह इस वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी से हट जाएंगे।
गांगुली ने कहा, ‘यह पहला मौका नहीं है कि जब वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान आपसी मैच से शुरुआत कर रहे हैं। 2015 में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से था। शायद 2019 में ऐसा नहीं था, चैंपियंस ट्रोफी की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से हुई। इसके बाद हमने ओवल में फाइनल खेला।’
उन्होंने आज तक के कार्यक्रम सलाम क्रिकेट में कहा, ‘यह होता रहता है क्योंकि इस मैच को लेकर लोगों की काफी दिलचस्पी होती है। इनका आयोजन करना मुश्किल नहीं होता है। जब मैं खेलता था तो मुझे कभी ऐसा नहीं लगता था कि यह कोई मुश्किल मैच है।’
गांगुली ने कहा, ‘भारत पाकिस्तान मैच का आयोजन भारत में करवाना ज्यादा मुश्किल होता है। लोग लगातार टिकट मांगते रहते हैं। इस मैच को लेकर लोगों का नजरिया ही अलग होता है। यहां यूएई में ऐसी बात नहीं है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved