नई दिल्ली। यूं तो विश्व भर में कई सारी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां (smartphone maker companies) हैं लेकिन अगर हम दुनिया की प्रमुख कंपनियों का नाम लें तो सबसे पहले शायद Apple का ही नाम आएगा. एप्पल(Apple) के iPhones की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं हुई है और हाल ही में एप्पल (Apple) ने iPhone 13 के चार मॉडल भी रिलीज किए हैं. आपको बता दें कि अभी एक खबर आई है कि एप्पल (Apple) चीन(China) से प्रोडक्शन का अपना ठिकाना बदल सकता है और इस बात से लोग काफी परेशान भी हैं. आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं.
NikkeiAsia की एक रिपोर्ट की मानें तो चीन(China) में कुछ समय से पावर कट(power cut) की समस्या इतनी बढ़ गई है कि एप्पल समेत तमाम कंपनियों को प्रोडक्शन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसका सीधा असर कंपनी की सप्लाइ पर दिखाई दे रहा है. इसी समस्या के चलते एप्पल चीन से प्रोडक्शन किसी और देश में शिफ्ट कर सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved