img-fluid

जानें Apple पर क्‍यों भड़के iPhone खरीदने वाले

October 09, 2021

नई दिल्ली। यूं तो विश्व भर में कई सारी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां (smartphone maker companies) हैं लेकिन अगर हम दुनिया की प्रमुख कंपनियों का नाम लें तो सबसे पहले शायद Apple का ही नाम आएगा. एप्पल(Apple) के iPhones की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं हुई है और हाल ही में एप्पल (Apple) ने iPhone 13 के चार मॉडल भी रिलीज किए हैं. आपको बता दें कि अभी एक खबर आई है कि एप्पल (Apple) चीन(China) से प्रोडक्शन का अपना ठिकाना बदल सकता है और इस बात से लोग काफी परेशान भी हैं. आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं.
NikkeiAsia की एक रिपोर्ट की मानें तो चीन(China) में कुछ समय से पावर कट(power cut) की समस्या इतनी बढ़ गई है कि एप्पल समेत तमाम कंपनियों को प्रोडक्शन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसका सीधा असर कंपनी की सप्लाइ पर दिखाई दे रहा है. इसी समस्या के चलते एप्पल चीन से प्रोडक्शन किसी और देश में शिफ्ट कर सकता है.



Nikkei के एक स्रोत का यह कहना है कि चीन में बिजली की यह दिक्कत इस साल सितंबर से चल रही है और इस साल के अंत तक या उससे भी ज्यादा देर तक ऐसे ही चल सकती है. ऐसे में, कंपनियों के लिए प्रोडक्शन करना काफी कष्टदायक हो गया है. इन कंपनियों की सूची में एप्पल के साथ अमेजन भी शामिल है.
चीन में एप्पल के सप्लाइअर्स ने इस बात की चेतावनी भी दी है कि इन पावर कट्स से कंपनी के प्रोडक्ट्स की सप्लाइ पर बुरा असर पड़ रहा है और उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि चीन किन फर्म्स को बिजली की सुविधा देगा और कइन्हें अपना इंतजाम खुद करना होगा.
आपको बता दें कि चीन की यह पवेर कट्स की समस्या काफी गंभीर है. अगले साल तक चलने वाली इस दिक्कत का न तो कोई समाधान निकलकर आया है और न ही कोई अंत दिखाई दे रहा है. साथ ही, खबरों की मानें तो बिजली की सुविधा किस क्षेत्र को दी जाएगी, इस बात का फैसला वहां की स्थानीय सरकार बन रहे प्रोडक्ट्स की वैल्यू के आधार पर कर रही हैं.

Share:

नौ-मंजिला बिल्डिंग से पार्किंग में खड़ी कार पर गिरा शख्स, उठकर बोला- ‘क्या हुआ है’

Sat Oct 9 , 2021
वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में भयानक हादसे का शिकार हुए एक शख्स ने जिस तरह मौत को मात दी, वो देखकर हर कोई हैरान रह गया. शख्स करीब 100 फीट ऊंचाई से नीचे गिरा और फिर तुरंत उठकर वहां से जाने लगा. हालांकि, आसपास मौजूद लोगों ने उसे एंबुलेंस आने तक वहीं रुकने के लिए कहा. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved