मुंबई (Mumbai)। डान 3 (Don 3) बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की डॉन 3 (Don 3) का इंतजार दर्शक काफी लम्बे समय से कर रहे हैं। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने डॉन बनकर दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया था, जिसके बाद से दर्शक उनकी डॉन 3 (Don 3)देखना चाहते हैं। फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी (Farhan Akhtar and Ritesh Sidhwani) जब भी मीडिया के सामने आते हैं, इनसे डॉन 3 को लेकर सवाल जरूर किया जाता है।
डॉन (Don 3) फ्रैंचाइजी के आने की खबर ने लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया था। बीते दिनों खबर आई कि शाहरुख खान डॉन 3 का हिस्सा नहीं होंगे। अब न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, नए डॉन के रूप में मेकर्स ने रणवीर सिंह का नाम फाइनल कर लिया है। इसकी वजह बताई जा रही है कि प्रोडक्शन हाउस के साथ रणवीर दिल धड़कने दो और गली बॉय जैसी फिल्में कर चुके हैं। दोनों फिल्मों ने अच्छी कमाई की थी। अब डॉन 3 की सक्सेस का जिम्मेदारी भी रणवीर के कंधों पर डाली जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved