img-fluid

जनता किसे चाहती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी रूप में जानें

August 23, 2024

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समर्थकों के बीच लंबे समय से यह सवाल उठता रहा है कि मोदी (Modi) के बाद कौन? यह सवाल इसलिए भी स्वाभाविक है, क्योंकि प्रधानमंत्री (Prime Minister) के तौर पर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) (75) दो कार्यकाल (10 साल) पूरे करने के बाद तीसरे कार्यकाल की शुरुआत कर चुके हैं. इस बीच इंडिया टुडे ने मूड ऑफ द नेशन 2024 (India Today Mood of the Nation) सर्वे किया, जिसमें यह बात जानने की कोशिश की गई कि लोग पीएम मोदी के बाद किसे पीएम पद पर देखना चाहते हैं.


इंडिया टुडे के सर्वे से पता चलता है कि 25 फीसदी से ज्यादा लोगों ने अमित शाह को पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर पसंद किया है. उनके बाद लोगों की पसंद में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सड़क परिवहन-राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जैसे सीनियर नेता शामिल हैं.

टॉप 3 में सीएम योगी और गडकरी

गृह मंत्री अमित शाह के बाद लोगों की पसंद में दूसरे नंबर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हैं. उन्हें 19 फीसदी वोट मिले हैं. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तीसरे सबसे पसंदीदा व्यक्ति हैं, जिन्हें 13% वोट मिले हैं.

अमित शाह सबसे आगे, लेकिन…

इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दोनों को करीब 5 फीसदी वोट मिले हैं. इंडिया टुडे समूह के इस सर्वे में अमित शाह सबसे आगे हैं, लेकिन उनकी फरवरी 2024 और अगस्त 2023 वाली रेटिंग में गिरावट दर्ज की गई है.

दक्षिण भारत में भी शाह को समर्थन

पिछले दो सर्वे में 28 फीसदी और 29 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में अमित शाह को चुना था. इंडिया टुडे मूड ऑफ द नेशन सर्वे के अगस्त 2024 संस्करण में यह भी पता चला है कि दक्षिण भारत के 31 फीसदी से ज्यादा लोगों ने भी माना है कि अमित शाह अगले पीएम के रूप में अच्छे उम्मीदवार हो सकते हैं.

13 फीसदी लोगों की पसंद गडकरी

दक्षिण भारत में अमित शाह की 31 फीसदी स्वीकृति रेटिंग सभी क्षेत्रों में सबसे अधिक है. जबकि पूरे देश में 25 फीसदी समर्थन है. शाह के मामले की तरह पीएम मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में योगी आदित्यनाथ का समर्थन करने वाले लोगों का प्रतिशत भी कम हुआ है. योगी आदित्यनाथ का समर्थन अगस्त 2023 में 25 फीसदी से घटकर फरवरी 2024 में 24 फीसदी हो गया था. अब उन्हें 19 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में पसंद किया है. लगभग 13 फीसदी लोगों ने नितिन गडकरी को संभावित विकल्प के रूप में चुना.

राजनाथ सिंह को ताजा सर्वे में बढ़त

अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की रेटिंग में गिरावट के बाद यह सवाल उठता है कि आखिर उनकी रेटिंग घटने पर किसे फायदा मिला. तो अगस्त 2024 के सर्वे के नतीजे से पता चलता है कि इसका फायदा राजनाथ सिंह और शिवराज सिंह चौहान को मिला है.

शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता बढ़ी

सर्वे के मुताबिक अगस्त 2024 से राजनाथ सिंह की लोकप्रियता में करीब 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जबकि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता में वृद्धि हुई है, जो अगस्त 2023 में 2.9% से बढ़कर नए सर्वेक्षण में 5.4% हो गई है. पीएम मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में शिवराज सिंह चौहान का उदय कृषि और किसान कल्याण मंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति के साथ हुआ है. जून 2024 में मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल होने के बाद भाजपा के पीएम उम्मीदवार के रूप में उनकी लोकप्रियता में उछाल आया है. पिछले दो चुनावों में उन्हें फरवरी 2024 में 2% और अगस्त 2023 में 2.9% वोट मिले थे.

जुलाई-अगस्त के बीच किया गया सर्वे

आजतक मूड ऑफ द नेशन सर्वे 15 जुलाई से 10 अगस्त 2024 के बीच किया गया. इस सर्वे में 1,36,436 लोगों की राय ली गई. पूरे देश के 543 लोकसभा क्षेत्रों में यह सर्वेक्षण किया गया, जिससे जनता की सोच और राय को समझने की कोशिश की गई. यह सर्वे देश की मौजूदा स्थिति पर जनता की सोच को सामने लेकर आता है.

Share:

Gujarat: सूरत में एक ही परिवार के 4 लोगों ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश, जानें क्या है मामला

Fri Aug 23 , 2024
सूरत। गुजरात (Gujarat) में एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। सूरत (Surat) के महिधरपुरा (Mahidharpura) में तीन महिलाओं (three women) समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों (Four members same family) ने बुधवार को कीटनाशक और जहर खाकर अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश की। चार लोगों ने यह भयावह कदम इसलिए उठाया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved