• img-fluid

    जानिए कौन दे रहा 4% से कम ब्‍याज पर home loan, साथ में 8 लाख रुपए का voucher

  • October 20, 2020

    नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में अगर घर या प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए टाटा हाउसिंग एक शानदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत आप 4 फीसदी से भी कम ब्‍याज पर होम लोन ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर क्‍या है ऑफर.

    दरअसल, टाटा हाउसिंग ने एक योजना का ऐलान किया है, जिसके तहत घर खरीदारों को होम लोन पर एक साल के लिए 3.99 फीसदी ब्याज दर का भुगतान करना होगा। वहीं, कंपनी संभावित ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए शेष लागत खुद वहन करेगी। टाटा हाउसिंग ने एक बयान में कहा कि इस योजना के तहत ग्राहकों को एक साल के लिए केवल 3.99 प्रतिशत फ्लैट ब्याज दर का भुगतान करना पड़ेगा, बाकी लागत टाटा हाउसिंग वहन करेगी। यह योजना 20 नवंबर तक 10 परियोजनाओं के लिए वैध है।

    टाटा हाउसिंग ने बताया कि ग्राहकों को बुकिंग के बाद संपत्ति के आधार पर 25,000 रुपये से लेकर आठ लाख रुपये तक का ग‍िफ्ट वाउचर मिलेगा। वाउचर 10 प्रतिशत भुगतान करने और प्रॉपर्टी के रजिस्‍ट्रेशन के बाद जारी किया जाएगा।

    टाटा रियल्टी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के सीनियर अधिकारी ने बताया गया क‍ि कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले कुछ महीनों के दौरान रियल एस्टेट क्षेत्र सर्वाधिक बुरी तरह प्रभावित हुआ था, लेकिन अब सुधार के कुछ संकेत दिखने लगे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार तथा आबीआई ने रियल एस्टेट क्षेत्र को राहत देने के लिए कई कदम उठाए हैं और अब निजी क्षेत्र की बारी है कि वे घर खरीदारों की मदद करें।

    आपको बता दें क‍ि रिजर्व बैंक ने कोरोना काल में रेपो रेट पर लगातार कैंची चलाई है। इस वजह से बैंकों पर ब्‍याज दर कम करने का दबाव बना है। बहरहाल, लोन लेना काफी सस्‍ता और आसान हो गया है।

    Share:

    ये है सामाजिक कार्यक्रमों का भविष्य, अमेरिका मे दिखी इसकी पहली झलक 

    Tue Oct 20 , 2020
    100 प्लास्टिक बबल (बुलबुले) के अंदर लोगों ने लिया कॉन्सर्ट का मज़ा ओक्लाहोमा। अमेरिका के ओक्लाहोमा सिटी में सोमवार को कॉन्सर्ट में रॉक बैंड ‘द फ्लेमिंग लिप्स’ के सदस्य और फैंस प्लास्टिक बबल (बुलबुले) के अंदर नज़र आए। यह कॉन्सर्ट COVID-19 को देखते हुए  बैंड के नए म्यूज़िक वीडियो शूट का हिस्सा था। बैंड के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved