गोरखपुर: विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. गोरखपुर में 3 मार्च को छठे चरण में चुनाव होने हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार सुबह 11.40 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. आइये बताते हैं कि सीएम योगी के चार प्रस्तावक कौन है. योगी आदित्यनाथ के चार प्रस्तावकों में से एक है सुरेंद्र कुमार अग्रवाल जो आईआईटी रुड़की से केमिकल इंजीनियरिंग किए हुए हैं. दूसरे गोरखपुर के मशहूर शिक्षाविद मयंकेश्वर पांडेय, जो महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रबंधक भी है., तीसरा नाम डॉ कमलेश श्रीवास्तव का है जो पेश से गोरखपुर के नामी डॉक्टर है. चौथा नाम विश्वनाथ का हैं, जो रविदास मंदिर के अध्यक्ष है.
अपना पर्चा दाखिल करने से पहले सीएम योगी महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में एक बैठक को संबोधित करेंगे. दोपहर बाद वह गोरखपुर क्लब में मतदाता जागरूकता सम्मेलन एवं नेपाल लॉज में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. शनिवार को सीएम योगी मोहद्दीपुर में सिख समुदाय के समक्ष अपनी बात रखेंगे. योगी आदित्यनाथ साल 2008 से 2017 तक गोरखपुर सीट से सांसद रहे. अभी वह विधान परिषद का सदस्य हैं. यह पहली बार है जब योगी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. पिछले कई चुनावों से भाजपा इस सीट को जीतती रही है. इस सीट पर सीएम योगी का मुकाबला सपा उम्मीदवार सुभावती शुक्ला से होगा.
भाजपा की परंपरागत सीट
गोरखपुर शहर सीट परंपरागत रूप से भाजपा के पास रही है. इस सीट पर राधा मोहन दास अग्रवाल विजयी होते रहे हैं लेकिन इस बार इस सीट से सीएम योगी को उम्मीदवार बनाया गया है. गोरखपुर शहरी सीट की निर्वाचन संख्या 322 है. 2017 के विस चुनाव में इस सीट पर पांच महिलाओं सहित कुल 26 नामांकन दाखिल हुए थे. इस सीट पर 51.12 प्रतिशत मतदान हुआ था. भाजपा के राधा मोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस के राणा राहुल सिंह को 60 हजार से ज्यादा मतों से हराया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved