img-fluid

दिल्ली शराब घोटाले में अब तक किस-किस को मिल चुकी है रिहाई, जानिए

September 13, 2024

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की जमानत की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला आने वाला है. अगर दिल्ली सीएम केजरीवाल को जमानत मिलती है, तो वे लंबे इंतजार के बाद जेल से बाहर आ सकते हैं. दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) मामले ने पिछले दो वर्षों में काफी सुर्खियां बटोरी हैं, खासकर, इस मामले में बड़े हाई प्रोफाइल नेताओं की गिरफ्तारियों के कारण भी इसे काफी चर्चा मिली. अब इस मामले में जमानत मिलने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. अभी बीते दिनों ही दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भी रिहा हुए थे.


आबकारी नीति मामले में हाल-फिलहाल क्या-क्या हुआ है?

हाल के हफ्तों में, जमानत की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है, खासकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत देने के बाद, इसमें यह उम्मीद की जा रही थी कि इस फैसले से अन्य आरोपियों को भी कानूनी लाभ मिलेगा. अप्रैल 2024 तक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई 16 गिरफ्तारियों में से केवल 5 आरोपियों को जमानत मिली थी. अब, कुल 18 गिरफ्तारियों में से सिर्फ एक आरोपी को अभी तक राहत नहीं मिली है.

ईडी के मामले में क्या है स्थिति?

ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए कुल 18 आरोपियों में से 14 को अदालतों ने जमानत दी है, जिसमें 11 को नियमित जमानत और 3 को अंतरिम जमानत मिली है. तीन गिरफ्तार आरोपियों को अंतरिम जमानत मिली है, जिसमें अरविंद केजरीवाल, हैदराबाद के व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली और एक शराब कंपनी के निदेशक अमित अरोड़ा शामिल हैं. दिल्ली के व्यवसायी अमनदीप ढल्ल अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं, और उनकी जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश अभी लंबित है.

इन्हें मिली है जमानत
AAP के नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह, और BRS की नेता के कविता को भी सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है. इनके अलावा, AAP के पूर्व संचार प्रभारी विजय नायर, शराब व्यवसायी समीर महेंद्रू, पर्नो रिकार्ड इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक बिनॉय बाबू भी जमानत पर हैं. इसके अतिरिक्त, चैरियट प्रोडक्शन मीडिया के निदेशक राजेश जोशी, पंजाब के शराब व्यापारी गौतम मल्होत्रा, हैदराबाद के व्यवसायी अरुण पिल्लई, AAP के वालंटियर चनप्रीत सिंह और विनोद चौहान को भी जमानत मिली है.

इसके अलावा, तीन गिरफ्तार व्यक्तियों ने बाद में सरकारी गवाह बनकर रिहा होने का लाभ उठाया है, जिनमें शामिल हैं:

औरोबिंदो फार्मा के निदेशक पी सारथ चंद्र रेड्डी
मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के पुत्र राघव मगुंटा
व्यवसायी दिनेश अरोड़ा

सीबीआई मामले में स्थिति:

सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए 9 आरोपियों में से दो अभी भी जेल में हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के व्यवसायी अमनदीप ढल्ल अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और BRS की नेता के कविता को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है. AAP के पूर्व संचार प्रभारी विजय नायर, हैदराबाद के व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली, हैदराबाद के CA बुच्ची बाबू गोरंटला, न्यूज चैनल प्रमुख अरविंद कुमार सिंह, और AAP के वालंटियर चनप्रीत सिंह को भी सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया था और उन्हें जमानत मिल चुकी है.

जमानत पर कौन-कौन आ चुके हैं बाहर

विजय नायर: AAP के पूर्व संचार प्रभारी
समीर महेंद्रू: शराब व्यवसायी
बिनॉय बाबू: पर्नो रिकार्ड इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक
राजेश जोशी: चैरियट प्रोडक्शन मीडिया के निदेशक
गौतम मल्होत्रा: पंजाब के शराब व्यापारी
अरुण पिल्लाई: हैदराबाद के व्यवसायी
चनप्रीत सिंह: AAP का वालंटियर
विनोद चौहान: व्यवसायी

Share:

UP: आचार संहिता उल्लंघन मामले में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Fri Sep 13 , 2024
लखनऊ। विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly elections 2022.) के दौरान दर्ज आचार संहिता उल्लंघन (Violation code of conduct), महामारी अध्यादेश (Epidemic Ordinance) और आपदा प्रबंधन अधिनियम के मुकदमे में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार (Cabinet Minister Anil Kumar.) के गैर जमानती वारंट (Non-bailable warrant) जारी कर दिए गए हैं, जबकि उनकी सभा कराने वाले तीन आरोपियों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved