img-fluid

जानिए Virat Kohli का कौनसा ट्वीट आया भारतीयों को सबसे ज़्यादा पसंद?

December 08, 2020

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में उलझे हुए होने के बावजूद भी भारतीयों ने 2020 में ट्विटर का एक दूसरे से जुड़ने, सुचना देने और मनोरंजन करने के लिए अत्यधिक उपयोग किया है ।

 और इस साल जो ट्वीट भारतीयों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया गया है वो है , जिस ट्वीट में विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी की खबर दुनिया को ट्विटर के माध्यम से दी थी ।

बेशक, Covid19 से जुडी बातचीत ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपना वर्चस्व बना रखा था ,क्योंकि Twitteratti को ट्विटर से  विश्वसनीय डेटा, महामारी विशेषज्ञों से इस बीमारी के बारे में पता चलने का विश्वास था ।

ट्विटर पर तमिल अभिनेता विजय की सेल्फी विद फैंस ’ट्वीट बहुत सही था,इसको देखकर भारतीयों को अच्छा महसूस हुआ।

जो Most Retweeted Tweet of  2020 बना वो था: सेल्फी विथ फंस तमिल अभिनेता विजय के द्वारा किया हुआ ।

वर्तमान मामलों की बात करे तो  # सुशांतसिंह राजपूत और # हाथरस सबसे अधिक ट्वीट किए गए हैशटैग थे।

# IPL2020 और #दिलबेचारा खेल जगत  व  फिल्मों  के हैशटैग के शीर्ष टैग  के रूप में उभरे ।

 #Binod 2020 का सबसे अधिक ट्वीट किया जाने वाला Meme बन गया।

लॉक डाउन के साथ, भारतीयों ने पुराने दौर को याद करते हुए  हैशटैग #Ramayan  #pokiri  और #mahabharat  उपयोग करे जो की ट्विटर पर व्यापक रूप से ट्रेंडिंग रहे इस दौरान ही  दूरदर्शन इनमें से कुछ पुराने शो वापस ले आया क्योंकि अधिक से अधिक भारतीय घर के अंदर बंद थे और उन शो को देख सकते थे

#WearAMask भी शुरू में बहुत ट्रेंडिंग रहा । लेकिन साल के अंत तक, ट्विटर पर फ्रंटलाइन वर्कर्स को धन्यवाद देने की लोगो की भावना ने अलग माहौल बना दिया ।

वैश्विक स्तर पर, टीवी और फिल्मों पर प्रति मिनट 7,000 से अधिक ट्वीट्स शीर्ष पर मनोरंजन करते रहे। हिंदी फिल्म #DilBechara, तमिल फिल्म #SooraraiPottru और तेलुगु फिल्म #SarileruNeekevvaru इस साल रिलीज होने वाली सबसे अधिक ट्वीट की गई फिल्मों की सूची में सबसे ऊपर है।

बिज़नेस टाइकून रतन टाटा द्वारा महामारी से प्रभावित समुदायों की रक्षा और उन्हें सशक्त बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये की घोषणा की गई, जो व्यवसाय में सबसे अधिक रीट्वीट किया गया ट्वीट था।

क्रिकेटर एम एस धोनी ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए, उन्हें मोदी द्वारा पत्र भेजे जाने पर आभार व्यक्त किया, जिसमें भारत में उनकी उपलब्धियों और क्रिकेट में योगदान की सराहना की। देशभर में फैंस ने इसकी सराहना की, इसे सबसे ज्यादा रीट्वीट किया गया किसी भी एथलिट के द्वारा किये गए ट्वीट के रूप में  …

Share:

एथलीट चैम्पियन अंजू बॉबी का बड़ा खुलासा- एक किडनी के सहारे जीता पदक

Tue Dec 8 , 2020
नई दिल्ली। पेरिस में 2003 में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर भारतीय खेलों में इतिहास रचने वाली ओलंपियन अंजू बॉबी जॉर्ज ने सोमवार को कहा कि उन्होंने एक गुर्दे (किडनी) के सहारे शीर्ष स्तर पर सफलताएं हासिल कीं। आईएएएफ वर्ल्ड एथलेटिक्स फाइनल्स (मोनाको 2005) की स्वर्ण पदक विजेता लंबी कूद की इस स्टार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved