• img-fluid

    जानिए दुनिया के सबसे ज्यादा अरबपति किस देश में है, भारत भी पीछे नहीं!

  • December 27, 2022

    वाशिंगटन। दुनिया में हर साल अलग-अलग संस्‍थाओं द्वारा अमीर लोगों (rich people list) की सूची जारी की जाती है जिसमें रईसों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है इस बार इस लिस्‍ट में हमारा पड़ोसी देश चीन टॉप (china top) पर है तो वहीं अमेरिका (US) दूसरे नंबर पर, जबकि भारत (India) भी तीसरे पायदान पर है।

    आपको बता दें कि वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने  2022 की लिस्ट जारी की है जिसमें अमेरिका पहले पायदान पर है । अमेरिका में कुल 724 अरबपति हैं, इस बड़े कद्दावर देशों की इस लिस्ट में भारत भी पीछे नहीं है।

    जानकारी के लिए बता दें कि साल 2022 में दुनिया के जिस अरबपति की दौलत में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है वो कोई और नहीं बल्कि भारत के Gautam Adani है, जो दुनिया के तीसरे सबसे अमीर अरबपति हैं, लेकिन दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों में कोई दूसरा ऐसा नहीं है जिसकी नेटवर्थ में इजाफा हुआ हो, उसके बाद दुनिया के 22वें सबसे अमीर अरबपति की नेटवर्थ में इजाफा हुआ है।

    वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने ऐसे 10 देशों ने नाम और यहां पर रहने वाले अरबपतियों के आंकड़े जारी किए हैं। जिसमें भारतीय अरबपतियों (Indian Billionaires) का भी दुनिया में डंका है।


    शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में इंडिया के दो अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लंबे समय से शामिल हैं, जहां अरबपतियों की संख्या सबसे अधिक हैं। इनमें चीन (China) टॉप पर मौजूद है।


    जबकि स्विट्जरलैंड 100 अरबपतियों (Switzerland Billionaires) के साथ छठे स्थान पर, जबकि 85 बिलेनियर्स के साथ रूस (Russia) सातवें नंबर पर है। इसके अलावा फ्रांस (France) में 68 अरबपति मिलते हैं और इस नंबर के साथ यह देश आठवें नंबर पर है। ब्राजील (Brazil) 59 अरबपतियों के साथ नौवें और थाइलेंड (Thailand) 52 रईसों के साथ दसवें नंबर पर स्टैंड करता है। इससे पहले हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने आंकड़े जारी करते हुए बताया था कि दुनिया के किन शहरों में सबसे ज्यादा अरबपति बसते हैं।

     

    Share:

    गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, 93 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में 75 अंक की उछाल

    Tue Dec 27 , 2022
    नई दिल्ली । साल के आखिरी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) हरे निशान पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) 300 अंक और निफ्टी 75 अंक की उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि, बाजार में जारी तेजी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं सकी। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved