डेस्क। पिछले एक महीने से भी कम समय में डेढ़ दर्जन से अधिक बैंक और एनबीएफसी ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। इसमें देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे बड़े बैंक शामिल हैं। पहली बार 20 बैंक और एनबीएफसी सात फीसदी से भी कम दर पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं।
SBI : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपना घर खरीदने के आपके सपने को पूरा करने के लिए एक और कदम बढ़ा दिया है। चुनौतीपूर्ण आर्थिक हालात के बीच स्टेट बैंक ने 31 मार्च 2021 तक के लिए सभी तरह के होम लोन (Home Loan) पर प्रॉसेसिंग फीस को माफ (Waived Processing Fee) कर दिया है। वहीं, इस समय एसबीआई 6.28 फीसदी सालाना की शुरुआती ब्याज दर (Interest Rates) पर होम लोन की पेशकश कर रहा है।
Bank of Baroda : देश के तीसरे सबसे बड़ी सरकारी बैंक BoB (Bank Of Baroda) ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। इस कटौती के बाद BRLLR 6.85 फीसदी से घटकर 6.75 फीसदी पर आ गई हैं। इस कटौती के बाद होम लोन पर ब्याज दरें 6.75 फीसदी हो जाएंगी। यानी ग्राहकों को आज से सस्ते में लोन मिल जाएगा।
ICICI : आईसीआईसीआई बैंक ने अपने होम लोन रेट में कटौती कर उसे 10 साल के निचले स्तर पर ला दिया है। बैंक ने अपने होम लोन पर ब्याज दर को घटाकर 6.70 फीसदी कर दिया। आईसीआईसीआई बैंक के अनुसार, 75 लाख रुपये तक के होम लोन वाले ग्राहकों को इस किफायती दर का लाभ मिलेगा। 75 लाख रुपये से ऊपर के लोन के लिए बैंक ने 6.75 फीसदी की ब्याज दर निर्धारित की है। यह किफायत दर फिलहाल 31 मार्च तक के लिए ही है।
HDFC : एचडीएफसी बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा कि उसने अपने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (Retail Prime Lending Rate) में 5 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है। दर में इस कटौती के बाद, एचडीएफसी में होम लोन की दर न्यूनतम 6.75 फीसदी हो गई है। इस बदलाव का फायदा सभी वर्तमान एचडीएफसी रिटेल होम लोन ग्राहकों को मिलेगा।
Kotak Mahindra Bank : कोटक महिंद्रा बैंक ने होम लोन ब्याज में 0.10 फीसदी की कटौती की है। सीमित अवधि की इस कटौती के बाद ब्याज दर 6.65 फीसदी पर आ गई है। इस कटौती के साथ बैंक का दावा है कि वह ग्राहकों को बाजार में सबसे कम ब्याज पर होम लोन उपलब्ध कराएगा। बैंक ने एक बयान में कहा कि विशेष पेशकश के तहत ग्राहक 31 मार्च तक 6.65 फीसदी पर लोन ले सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved