नई दिल्ली। देशभर में कई बैंक एफडी रेट्स पर कैंची चला रहे हैं। कई प्राइवेट बैंक अपने ग्राहकों को अच्छा ब्याज दे रहा है। इंडसंड बैंक (IndusInd Bank) अपने ग्राहकों को बेहतर इंट्रेस्ट दे रहा है। बैंक की ओर से ग्राहकों को शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म एफडी की सुविधा दी जाती है। प्राइवेट सेक्टर का ये बैंक अपने ग्राहकों को रेगुलर डिपॉजिट पर 7 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। अलग-अलग अवधि के लिए ब्याज दरें अलग-अलग हैं।
किस अवधि पर कितना मिलेगा ब्याज-
1. अगर आप 7-30 दिन के लिए FD करते हैं तो इसके मेच्योर होने पर आपको 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगी।
2. 30-45 दिनों की अवधि के लिए 3.75 फीसदी मिलेगा।, 46-60 दिन के लिए 4.10 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।
3. इसके अलावा बैंक 61-90 दिन की एफडी पर 4.30 फीसदी ब्याज दे रहा है।
4. ग्राहकों को 91 दिन से 120 के मेच्योर होने वाली एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।
5. 121-180 दिन के लिए FD करने पर 5 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
6. 181 दिन से 210 दिन के लिए मेच्योर होने पर 5.40 फीसदी ब्याज बैंक मुहैया करा रहा है।
7. अगर आपने 211-269 दिन के लिए FD किया तो बैंक आपको 5.60 फीसदी ब्याज दे रहा है।
8. 270 दिन से 1 साल से कम के लिए 6.15 फीसदी ब्याज मिल रही है।
9. बैंक 3 साल से 5 साल तक के डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।
10. IndusInd Bank इस समय FD पर 1 साल से 3 साल तक 7 फीसदी तक ब्याज मुहैया करा रहा है।
दूसरे बैंक के मुकाबले मिल रहा ज्यादा ब्याज : यह सभी ब्याज दरें अन्य बैंकों जैसे SBI, Axis Bank, ICICI Bank और HDFC बैंकों के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं।
सीनियर सिटीजन्स को मिलेगा ज्यादा ब्याज : ये बैंक सीनियर सिटीजन्स को ज्यादा ब्याज की सुविधा दे रहा है। यानी 60 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी ग्राहक बैंक में एफडी कराता है तो उसको ज्यादा ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटीजन्स के लिए बैंक 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर देता है। इस तरह से सीनियर सिटीजन्स के लिए बैंक FD की दर 3.75 फीसदी से 7.50 फीसदी तक दे रहा है।
SBI दे रहा इतना ब्याज : भारतीय स्टेट बैंक में 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए एफडी करा सकते हैं। फिलहाल 2.9 फीसदी से लेकर 5.40 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है। सीनियर सिटिजन को 0.50 फीसदी ज्यादा मिलता है। एसबीआई ने बीते 10 सितंबर को एफडी रेट को रिवाइज किया है। एक साल से लेकर 2 साल से कम के लिए एफडी पर ब्याज 4.90 फीसदी मिल रहा है। पांच साल से 10 साल के लिए एफडी रेट 5.4 फीसदी मिल रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved