इंदौर। त्यौहारी सीजन शुरू हो चुका है, फिर भी पिछले करीब एक पखवाड़े से सोने के भाव में मामूली उतार-चढ़ाव जारी है। 24 कैरट 10 ग्राम सोना लगातार 50-52 हजार के बीच बना हुआ है। खुदरा बाजार में भी सोने का भाव करीब-करीब यही है।
देश में कोरोना संक्रमण के बावजूद त्यौहार मनाने की तैयारी कर रहे है। धनतेरस को और गुरुपुष्य नक्षत्र को सोना खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में क्या सोने के भाव यहीं रहेंगे या और ऊपर जाएंगे, यह सबसे बड़ा सवाल सबके मन में है।
दीपावली पर आएगा थोड़ा उछाल
सोना गहरे संकट में काम आने वाली संपत्ति है, मौजूदा कठिन वैश्विक परिस्थितियों में यह धारणा एक बार फिर सही साबित हो रही है। कोविड-19 महामारी और भू-राजनीतिक संकट के बीच सोना एक बार फिर रिकॉर्ड बना रहा है और अन्य संपत्तियों की तुलना में निवेशकों के लिए निवेश का बेहतर विकल्प साबित हुआ है। विश्लेषकों का मानना है कि उतार-चढ़ाव के बीच सोना अभी कम से कम एक-डेढ़ साल तक ऊंचे स्तर पर बना रहेगा। एक्सपर्ट के अनुसार एक साल तक सोना उच्चस्तर पर रही रहेगा। वह कहते हैं कि संकट के इस समय सोना निवेशकों के लिए वरदान है। दिवाली के आसपास सोने में 10 से 15 प्रतिशत तक का उछाल आ सकता है।
इस बार फेस्टिव सीजन में भी कम रहेगी मांग
अक्टूबर-नवंबर के दौरान अमूमन सोने की मांग काफी बढ़ जाती है। इसकी वजह है फेस्टिव सीजन का आना। दीपावली के करीब सोना हमेशा चमकता है, लेकिन कोरोना की वजह से इस बार लोगों को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है, जिसका सीधा असर सोने की मांग पर पड़ा है। जानकारों का कहना है कि इस बार फेस्टिव सीजन के दौरान भी मांग कम ही रहने का अनुमान है, क्योंकि कीमतें काफी बढ़ चुकी हैं।
रुपए की मजबूती पर निर्भर रहेगा सोने का भाव
सोने में गिरावट की एक बड़ी वजह है पिछले 2 महीनों में रुपए में आई मजबूती। अभी रुपए 73-74 रुपए प्रति डॉलर तक मजबूत हो चुका है, जो कुछ महीने पहले 76-77 रुपए प्रति डॉलर तक कमजोर हो गया था। अगर फिर से डॉलर मजबूत होता है तो सोने में लॉन्ग टर्म में फिर से मजबूती देखने को मिलेगी और डॉलर का फिर से मजबूत होना लगभग तय ही है। यानी सोना अगले साल तक 60-70 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
एमसीएक्स पर आज सोना 183 रुपए की तेजी के साथ खुला। 4 दिसंबर की डिलिवरी वाला सोना सुबह साढ़े 10 बजे 153 रुपए की तेजी के साथ 50435 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था। कल यह 50282 रुपए के भाव पर बंद हुआ था और आज 183 रुपए की तेजी के साथ 50465 रुपए पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही यह 50353 रुपए के न्यूनतम और 50465 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। फरवरी डिलिवरी वाला सोना भी 136 रुपए की तेजी के साथ 50500 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved