• img-fluid

    जानिए कहा मिलेगी 10 राज्यों के बुनकरों की कला

  • December 11, 2020

    भोपाल। भोपालवासियों को देश के 10 राज्यों के बुनकरों द्वारा तैयार की गई हैण्डलूम के उत्पाद 12 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2020 तक गौहर महल में एक ही छत के नीचे देखने और खरीदने का अवसर प्राप्त हो सकेगा। इनमें उड़ीसा की इक्कत, बंगाल की बालूचरी, छत्तीसगढ़ की कोसा एवं टसर, गुजरात की पटौला, कर्नाटक की महिन सिल्क साडियों के अतिरिक्त कूल्लू की शॉल, जैकेट, टोपी मिल सकेगी। इस एक्सपो में मध्यप्रदेश के चंदेरी, महेश्वरी एवं सौसर की कॉटन साड़ी, वारासिवनी की कोसा साड़ी-सूटस विशेष आकर्षक होंगे।

    आयुक्त ग्रामोद्योग तथा प्रबंध संचालक म.प्र. हस्त शिल्प विकास निगम राजीव शर्मा ने बताया कि कोविड महामारी के चलते बुनकरों को आई समस्याओं के निराकरण के लिए विकास आयुक्त (हाथकरघा) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश शासन तथा म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम भोपाल के ‘मृगनयनी एम्पोरियम’ के द्वारा देश-प्रदेश के बुनकरों को विपणन सहायता उपलब्ध कराने के लिए संयुक्त तत्वाधान में भोपाल के गौहर महल में 12 से 25 दिसम्बर 2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की प्रमुख विशिष्ठता यह रहेगी कि देश के प्रमुख उत्कृष्ट उत्पाद भोपाल की जनता को उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि आयोजन में 10 राज्यों उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, पश्चिम बगांल, गुजरात, उत्तराखण्ड, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, बिहार द्वारा सहमति प्रदान कर दी गई है।

    आयुक्त शर्मा ने बताया कि इस स्पेशल हैण्डलूम एक्सपों का समय प्रतिदिन दोपहर 12 से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है। कोविड-19 के मापदण्डों के अनुरूप नियमों का विशेष ध्यान रखा जावेगा। साथ ही बुनकरों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

    Share:

    सिंगर मीका सिंह ने कहा, पिछले 8 महीने से नहीं मिला कोई काम

    Fri Dec 11 , 2020
    बॉलीवुड के फेमस सिंगर मीका सिंह ने एक अपकमिंग फिल्म सयोनी के लिए ‘एक पप्पी’ गाना गाया है। उनका कहना है कि वह बड़े पर्दे पर रोमांटिक एक्शन फिल्म में गीत देखने के लिए उत्सुक हैं। इस बीच पिछले कुछ महीने से काम नहीं मिलने पर मीका सिंह ने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved