बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद ने लॉकडाउन में लोगों की खूब मदद की। अब तेलंगाना के एक गांव में लोगों ने सोनू सूद का मंदिर ही बना दिया है। इस मंदिर के जरिए उन्होंने सोनू सूद का आभार जताया है।
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में हजारों-लाखों प्रवासी मजदूर न केवल बेरोजगार हो गए थे बल्कि उनके घर जाने का भी इंतजाम नहीं था। जब मजदूर पैदल ही अपने घरों को निकल पड़े तो सोनू सूद उनकी मदद को आगे आए। उन्होंने इन प्रवासी मजदूरों के केवल घर जाने का ही नहीं बल्कि खाने-पीने का भी इंतजाम किया। अब इन फैन्स ने आभार जताते हुए सोनू सूद का मंदिर ही बना दिया है।
तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के डुब्बा टांडा गांव के लोगों ने अधिकारियों के मदद से सोनू सूद के सम्मान में एक मंदिर बना दिया है। इस मंदिर में सोनू सूद की एक मूर्ति भी लगाई गई है। मंदिर को रविवार 20 दिसंबर को खोला गया है। इसमें स्थानीय लोगों ने सोनू सूद की मूर्ति की आरती भी उतारी है। पूजा के दौरान स्थानीय महिलाओं ने ट्रडिशनल ड्रेस पहनकर लोकगीत भी गाए। जिला परिषद मेंबर गिरि कोंडल रेड्डी ने कहा कि सोनू सूद ने कोरोना आपदा के दौरान लोगों की भरपूर मदद की थी, इसलिए उनका स्थान भगवान जैसा है और उन्होंने सोनू का मंदिर बना दिया। रेड्डी ने यह भी कहा कि सोनू सूद उनके लिए भगवान की तरह हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved