नई दिल्ली: MP बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर (High School and Inter) के छात्रों का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. इसके लिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) द्वारा सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. मिली जानकारी के मुताबिक इस बार एमपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की 1करोड़ 30 लाख कॉपियों का मूल्यांकन करीब 30 हजार शिक्षकों द्वारा किया गया है.
बता दें कि सभी तैयारियां पूरी होने के बाद एमपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट (10th and 12th Result) इस माह के अतं तक आ सकता है. एमपी बोर्ड रिजल्ट परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट (Official website) mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हाई स्कूल और इंटर के कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है. एमपी बोर्ड के इंटर का रिजल्ट 24 अप्रैल को जबकि हाई स्कूल का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी हो सकता है.
रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर क्लिक करें इसके बाद होम पेज खुलने के बाद रिजल्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसमें आपसे रोल नंबर और जन्मतिथि भरने को कहा जाएगा. इसे भर कर सबमिट करें. अब आपके सामने परीक्षा का परिणाम दिख जाएगा. इसे आप अपने डिवाइस में सुरक्षित कर लें या इसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें. क्योंकि जब तक ओरिजनल मार्कशीट नहीं आ जाता है, तब तक यही रिजल्ट मान्य रहेगा.
कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल बाद एमपी बोर्ड की ऑनलाइन परीक्षा कराई गई थी जिसमें करीब 18 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया था. एमपी बोर्ड के 12 वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक जबकि 10 वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित कराई गई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved