कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराना होगा, अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती करेंगे
इन्दौर। 18 मार्च से बंद किए गए रीजनल पार्क, मेघदूत उपवन और प्राणी संग्रहालय को अब 6 माह बाद आने वाले 21 सितम्बर को दर्शकों के लिए खोला जा रहा है। इसके लिए निगम ने तमाम तैयारी करने के साथ-साथ कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
इन्दौर के प्राणी संग्रहालय और रीजनल पार्क में हर रोज बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ उमड़ती है। इन सबमें जू में आने वाले दर्शकों का आंकड़ा कहीं ज्यादा रहता है। कभी रविवार को अथवा अन्य छुट्टियों के दिनों में 25 से 30 हजार लोग वहां पहुंचना आम बात है। इसी के चलते वहां कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर तैनाती भी रहती है। कोरोना के चलते 18 मार्च से आगामी आदेश तक प्राणी संग्रहालय, मेघदूत उपवन और रीजनल पार्क में आम दर्शकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई थी। उसके बाद से वहां सन्नाटा छाया हुआ था। कल नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने जारी किए आदेश में कहा है कि 21 सितम्बर से प्राणी संग्रहालय, मेघदूत उपवन, रीजनल पार्क को आम दर्शकों के लिए खोला जाए और साथ ही वहां कोविड-19 के प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराया जाए। जू के अधिकारियों के मुताबिक इससे पहले वहां तमाम तैयारियां चल रही हैं और पूरे जू परिसर को चकाचक किया जा रहा है। 21 सितम्बर से वहां कई अतिरिक्त कर्मचारियों की भी तैनाती की जाएगी, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से कराया जा सके। वहीं मेघदूत उपवन और रीजनल पार्क में भी इसी प्रकार की व्यवस्थाएं रहेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved