• img-fluid

    Father’s Day 2021: जानें कब हुई इस दिन को मनाने की शुरुआत, क्या है इसका इतिहास और महत्व

  • June 20, 2021

    डेस्‍क। हमारे जीवन में कई रिश्ते होते हैं, जिन्हें हम जिंदगी भर निभाते हैं। हर रिश्ते की अपनी अहमियत होती है। जैसे-भाई-बहन का रिश्ता, चाचा-ताऊ का रिश्ता, मामा-मामी का रिश्ता आदि। लेकिन जब बात पिता के साथ रिश्ते की आती है, तो इसका महत्व बाकी सबसे अलग हो जाता है। हमारे जीवन में पिता का रोल बेहद अहम होता है, उनका होना ही हमारी जिंदगी को बेहतर दिशा दिखाने के लिए काफी माना जाता है।

    एक मां के साथ-साथ पिता भी अपने बच्चे के पालन-पोषण, उसकी बेहतर शिक्षा, उसकी अच्छी परवरिश आदि के लिए वो सबकुछ करते हैं, जो जरूरी है। ऐसे में हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को पिता के सामान में फादर्स डे मनाया जाता है। इस दिन बच्चे अपने पिता के प्रति अपना प्रेम प्रकट करते हैं, उनके लिए किए गए कार्यों के लिए पिता को धन्यावाद आदि करते हैं। तो चलिए आपको इस दिन के इतिहास और महत्व के बारे में बताते हैं।

    ये है इस दिन का इतिहास

    • बात जब भी फादर्स डे के इतिहास को लेकर आती है तो इतिहासकारों का इसको लेकर एक मत नहीं है। सभी लोग फादर्स डे को मनाने के दिन को लेकर अलग-अलग दिनों का उल्लेख करते हैं। जहां एक तरफ कुछ मानते हैं कि साल 1907 में पहली बार वर्जीनिया में फादर्स डे मनाया गया था, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ का मानना है कि 19 जून 1910 में वाशिगंटन में सबसे पहले फादर्स डे मनाया गया।

    कहा जाता है कि साल 1924 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति कैल्विन कोली ने फादर्स डे पर अपनी सहमति दी थी, जिसके बाद 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जानसन ने जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने की आधिकारिक घोषणा की थी। तभी से हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को हर कोई अपने पिता के लिए इस दिन को सेलिब्रेट करता है।

    ये हैं इस दिन का महत्व

    • बच्चों के जीवन में मां के साथ-साथ पिता का भी विशेष महत्व होता है। इसलिए एक बच्चे के लिए उसके पिता भी उसके जीवन में खास स्थान रखते हैं। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए पिता दिन-रात मेहनत करते हैं, काम करते हैं और तब जाकर कहीं वो अपने बच्चों के सपनों को पूरा कर पाते हैं। इसलिए बच्चे अपने पिता को सम्मान देने के लिए, उनके प्रति अपना आभार प्रकट करने के लिए फादर्स डे को मनाते हैं।

    इस बार 20 जून को फादर्स डे

    • फादर्स डे हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। ऐसे में इस बार ये दिन 20 जून को मनाया जाएगा। एक बच्चे के लिए उसके पिता किसी हीरो या सुपर हीरो से कम नहीं होते हैं, जो उनकी हर इच्छाओं को बिना किसी स्वार्थ के पूरा करते हैं। इस दिन बच्चे अपने पिता से केक कटवाते हैं और उन्हें उपहार देकर उनसे ढेर सारा आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

    Share:

    पिता ने कार पर लिखवाया बेटी का नाम, उसी कार से हुआ हादसा

    Sun Jun 20 , 2021
    इंदौर। प्रदेश में जैसे ही लॉकडाउन हटा तो रोडों पर वाहनों की कतारें लगने लगी और यही नतीजा है कि लोग जल्‍दबाजी में अपने वाहन चला रहे हैं जिससे आए दिन सड़क होदसे हो रहे हैं। ऐसा ही मामला आर्थिक नगरी इंदौर अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र (Nagari Indore Annapurna Police Station Area) में देखने को मिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved