दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय Actress Aishwarya Rai आज अपना जन्मदिन मना रहीं है। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन आज 47 वर्ष की हो गई हैं। ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवम्बर 1973 को मैंगलोर, कर्नाटक में हुआ था। ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज राय आर्मी में बायोलोजिस्ट थे।
वैसे तो ऐश्वर्या राय बच्चन का बॉलीबुड में सभी लोगों से अच्छे संबंध हैं, जबकि रेखा के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। ऐश्वर्या, रेखा को ‘मां’ कहती हैं। विदित हो कि फिल्म ‘जज्बा’ के लिए जब रेखा उन्हें अवॉर्ड दे रही थीं, तब ऐश्वर्या ने कहा था, ‘मां से इस पुरस्कार को पाना सम्मान की बात है’ रेखा ने भी जबाव दिया, ‘उम्मीद करती हूं कि कई सालों तक आपको पुरस्कार देती रहूं।
वहीं रेखा ने एक बार ऐश्वर्या Actress Aishwarya Rai के लिए इमोशनल खत लिखा था। दरअसल, रेखा ने ऐश्वर्या के नाम एक मैगजीन में इमोशनल लेटर लिखकर अपना प्यार जाहिर किया था। उन्होंने इस खत की शुरुआत ‘मेरी ऐश’ लिखकर की और अंत खुद को ‘रेखा मां’ बताकर किया था।
रेखा ने खत में ऐश्वर्या के कई किरदारों पर बात करते हुए कहा था कि तुमने हर रोल बखूबी निभाया है फिर वह रियल लाइफ से जुड़ा हो या रील लाइफ से। उन्होंने लिखा था, ‘तुम्हारे जैसी महिला उस नदी की तरह होती है जो बिना किसी बनावट के आगे बढ़ते रहना चाहती है। वह अपनी मंजिल पर इस इरादे के साथ पहुंचती है कि वह अपनी पहचान खोने नहीं देगी।
भले ही लोग ये भूल जाएं कि तुमने क्या कहा, तुमने क्या किया, लेकिन वह कभी नहीं भूल पाएंगे कि तुमने उन्हें कैसा एहसासा कराया। तुम हिम्मत की जीती जागती मिसाल हो। तुम अपने आप में संपूर्ण हो, तुम्हें दुनिया में किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। तुमने बहुत लंबा सफर तय किया है। कई रुकावटों को पार किया और आश्चर्यजनक रूप से ऊंचाई हासिल की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved