• img-fluid

    सिंधिया समेत ये 7 नेता राजनीति में आने से पहले क्या करते थे, जानिए

  • January 06, 2022

    नई दिल्ली। देश में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ओर पायलट (pilot) समेत कई ऐसे राजनेता हैं जिन्हें राजनीति विरासत में मिली है। सिंधिया ओर पायलट समेत कुछ राजनेता ऐसे है, जिन्होंने अपने पिता के निधन के बाद राजनीति में कदम रखा है। वहीं कुछ राजनेता ऐसे भी हैं जिन्हें खुद उनके पिता राजनीति में लेकर आए। इन नेताओ में कई नाम ऐसे हैं जो राजनीती में आने से पहले कोई एक्टर (actor) तो कोई क्रिकेटर (cricketer) तो कोई बैंकर था।

    ज्योतिरादित्य सिंधिया- की शुरुआती पढ़ाई कैंपियन और दून स्कूल से हुई। साल 1993 में सिंधिया ने हार्वर्ड कॉलेज (Harvard College) से बैचलर डिग्री प्राप्त की थी। इसके बाद उन्होंने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) से एमबीए किया। एमबीए करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अलग- अलग कंपनियों में चार साल तक इंवेस्टमेंट बैंकर (investment banker) की नौकरी भी की,  2001 में पिता माधवराव सिंधिया (Father Madhavrao Scindia) के निधन के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजनीति में कदम रखा।


    सचिन पायलट- का जन्म यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में हुआ था। पायलट की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के एयर फोर्स स्कूल और बाल भारती स्कूल में हुई थी। उसके बाद उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज (Stephen’s College) से अंग्रेजी साहित्य में बैचलर डिग्री कि थी। ग्रेजुएशन के बाद आईएमटी गाजियाबाद (IMT Ghaziabad) से मार्केटिंग में डिप्लोमा हासिल कर अमेरिका चले गए थे, वहां पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी (University of Pennsylvania) के व्हार्टन बिजनेस स्कूल से एमबीए किया था। पढ़ाई पूरी करने के बाद सचिन पायलट ने दिल्ली (Delhi) में ही पहले बीबीसी और फिर एक अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी जनरल मोटर्स में दो साल तक काम किया था। ज्योतिरादित्य की तरह सचिन पायलट भी अपने पिता राजेश पायलट के निधन के बाद राजनैतिक मैदान में उतरे।

    महुआ मोइत्रा- का बचपन असम और बंगाल में बीता। उन्होंने कोलकाता (Kolkata) से स्कूलिंग करने के बाद उच्च शिक्षा करने के लिए महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) अमेरिका चली गई। महुआ मोइत्रा ने अमेरिका के मैसाच्युसेट्स में माउंट हॉल्योक कॉलेज (Mount Holyoke College) से गणित और अर्थव्यवस्था में ग्रैजुएशन किया। पढ़ाई के बाद वह जेपी मॉर्गन के साथ जुड़ीं औऱ बतौर इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम करने लगीं, इसके बाद वह कई बेंको से जुडी ओर ऊँचे पदों पर काम करती गई। अमेरिका (America) से लेकर यूरोप (Europe) तक कई जगहों पर काम करने के बाद साल 2008 में महुआ ने नौकरी छोड़ भारत लौटने का फैसला किया। भारत लौट उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली।

    अनुराग ठाकुर- हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) और शीला देवी (Sheela Devi) के बड़े बेटे हैं। वह हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से लोकसभा सांसद (Lok Sabha MP) हैं। अनुराग राजनीति में आने से पहले क्रिकेटर थे। साल 2016 में बीसीसीआई का अध्यक्ष (President of BCCI) चुना गया था। साल 2019 में उन्हें संसद रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया था। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर केंद्र सरकार में मंत्री हैं।

    अभिषेक सिंह- छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व सीएम रमन सिंह (Raman Singh) के बेटे हैं। अभिषेक पिता की सीट राजनांदगांव से लोकसभा सांसद रह चुके हैं। अभिषेक ने एनआईटी रायपुर (NIT Raipur) से बीटेक और पुणे से एमबीए (MBA) करने के बाद पुणे में ही कई मल्टीनेशनल कंपनियों में काम किया। 2014 में नौकरी छोड़ वह राजनीति में आ गए और लोकसभा संसद बने।


    तेजस्वी यादव- लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे हैं। वह बिहार के डिप्टी सीएम (Deputy CM) भी रह चुके हैं। पॉलिटिक्स में आने से पहले तेजस्वी यादव भी क्रिकेटर थे। तेजस्वी यादव ने पिछले साल 9 दिसंबर को रेचल के साथ शादी कर ली थी। तेजस्वी और रेचल की इस सीक्रेट शादी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी।

    चिराग पासवान- लोकसभा सांसद चिराग पासवान (Lok Sabha MP Chirag Paswan) राजनीति में आने से पहले एक्टर थे। उन्होंने कंगना रनौत के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्मी करियर फ्लॉप होने के बाद चिराग राजनीति में आ गए।

    Share:

    बंगाल में दाखिल होने से पहले RT-PCR रिपोर्ट जरूरी, PM मोदी से मिलेंगी ममता, बढ़ाई कई पाबंदियां

    Thu Jan 6 , 2022
    नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना (corona) के मामलों में आए उछाल के बाद राज्य (State) में सख्त पाबंदियां लागू की जा रही हैं। दूसरे राज्यों (states) से जारी आवाजाही को सीमित करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार (Government of West Bengal) ने राज्य में दाखिल होने के लिए निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट (Report) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved