img-fluid

जानें तानाशाह किम जोंग उन गुब्बारे में भरकर क्या भेज रहा दक्षिण कोरिया

June 02, 2024

सियोल। उत्तरी कोरिया (north korea) ने अब अपने पड़ोसी और दुश्मन राष्ट्र दक्षिण कोरिया (South Korea) को अजीब तरीकों से परेशान करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट है कि उत्तरी कोरिया से कचरा (junk) और मलमूत्र (malamootr) से भरे गुब्बारे (balloon) दक्षिण कोरिया के राज्यों में भेजे जा रहे है। सेना के अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी कोरिया ने पिछले सप्ताह इस तरह की हरकतें की थी और अब शनिवार से फिर ऐसा शुरू कर दिया है। रक्षा मंत्रालय ने सियोल समेत कई शहरवासियों को अलर्ट किया है कि ऐसे किसी गुब्बारे में रासायनिक हथियार या कोई विस्फोटक सामग्री हो सकती है। इसलिए सभी लोग इन गुब्बारों को देखें तो तुरंंत मामले की सूचना पुलिस को दी जाए।


दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने उत्तरी कोरिया से भेजे जा रहे गुब्बारों की संख्या पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। योनहाप समाचार एजेंसी ने अज्ञात सैन्य सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि शनिवार रात तक अधिकारियों को राजधानी सियोल और पास के ग्योंगगी प्रांत में लगभग 90 गुब्बारे मिले। इन गुब्बारों में कागज, प्लास्टिक कचरा और सिगरेट के टुकड़े थे। कई गुब्बारों में मलमूत्र और कचरा मिलने की भी जानकारी सामने आई है।

सियोल समेत कई शहरों में अलर्ट
सेना ने लोगों को गिरती हुई वस्तुओं से सावधान रहने और उत्तर कोरिया से आने वाली संदिग्ध वस्तुओं को न छूने की सलाह दी है। बल्कि इसके बजाय सैन्य या पुलिस कार्यालयों को इसकी सूचना देने की सलाह दी है। अभी तक इस मामले में किसी के घायल होने या मौत की कोई सूचना नहीं आई है। सियोल में सरकार ने चेतावनी दी कि शहर के ऊपर आसमान में अज्ञात वस्तुएं देखी गई हैं, जिनके उत्तर कोरिया से आने का संदेह है और सेना उन पर कार्रवाई कर रही है।

दो दिन में 260 से अधिक गुब्बारे छोड़े
दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि मंगलवार रात से बुधवार तक देश के विभिन्न हिस्सों में कम से कम 260 गुब्बारे छोड़े गए। सेना ने कहा कि गुब्बारों में विभिन्न प्रकार का कचरा और मलमूत्र था, लेकिन रासायनिक, जैविकया रेडियोधर्मी पदार्थ जैसे से कोई खतरनाक पदार्थ नहीं थे। कुछ गुब्बारों में टाइमर लगे हुए थे।

Share:

भीषण गर्मी में इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस में भी आग का खतरा, सेफ्टी के लिए तुरंत करें ये काम

Sun Jun 2 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । भीषण गर्मी(Extreme heat) के कारण AC में आग लगने(firefighting) और कम्प्रेसर फंटने(compressor burst) के कई मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में नोएडा की एक सोसाइटी में एसी में आग लगने और पूरे फ्लैट में आग फैल गई। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो गया था। इंदौर में भी ऐसा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved