• img-fluid

    फिल्‍म हंगामा 2 को लेकर क्‍या कहा priyadarshan ने, जानिए

  • July 21, 2021

    नई दिल्ली। अपने कॉमेटी (comity) फिल्‍मों के लिए मशहूर फिल्म निर्माता प्रियदर्शन (Producer Priyadarshan) का कहना है कि जब वह एक कॉमोडी फिल्म बनाते हैं तो वह क्या ध्यान में रखते हैं। उन्होंने कहा है कि वह अपनी फिल्में ‘बुद्धिमान लोगों’ के लिए कभी नहीं बनाते।

    उन्‍होंने यह भी कहा कि हम बुद्धिमान लोगों के लिए कभी भी कॉमेडी फिल्में नहीं बनाता। मैं इसे उन लोगों के लिए बनाता हूं जिनके अंदर एक बच्चा है। कॉमेडी लिखना आसान नहीं है। आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपने पहले जो किया है उसे न दोहराएं।” प्रियदर्शन कहा कि तकनीक वही है, प्लॉट बदल जाता है। इस तरह मैं नेविगेट करता हूं। यह मुश्किल है लेकिन एक बार जब आप इसे कर लेते हैं तो आपको अच्छा लगता है।



    बता दें कि प्रियदर्शन लंबे समय के बाद हिंदी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। उनकी अगली रिलीज हंगामा 2 होगी, जिसमें शिल्पा शेट्टी और मिजान के साथ परेश रावल होंगे। कॉमेडी फिल्मों के अपने ब्रांड के बारे में आगे बात करते हुए, उन्होंने कहा, “मैंने अलग-अलग भाषाओं की शैलियों में फिल्में की हैं और मैंने महसूस किया है कि जब हास्य की बात आती है तो लोग एक जैसे होते हैं। इसलिए मैं लोगों को हंसाने के दबाव से नहीं डरता। उन्होंने कहा कि मैंने सोचा कि यह हिंदी फिल्मों में वापस आने का सही समय है क्योंकि मैंने पाया कि हास्य फिल्मों की कमी है। यह मेरी शैली है, जिसे मैं स्वीकार करता हूं।

    विदित हो कि प्रियदर्शन को हिट कॉमेडी जैसे हेरा फेरी, मालामाल वीकली, हंगामा, गरम मसाला और अन्य के लिए जाना जाता है। हंगामा 2 में उन्होंने एक बार फिर परेश रावल के साथ काम किया है। उनके बारे में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि परेश ने इस हिस्से को इतनी अच्छी तरह से फिट किया। जब मैं लिख रहा था, तब भी मैं बाबूराव के बारे में सोच रहा था। मैंने इस बार एक अलग तरह के बाबूराव के बारे में सोचा, जो लगातार अपनी सुंदर, युवा पत्नी पर संदेह करते हैं। वह गलत समझते हैं और परिस्थितियों को जटिल बना देता है।

    Share:

    मजरूह सुल्तानपुरी के बेटे अंदलीब ने किया कथित फाल्के पुरस्कारों का विरोध

    Wed Jul 21 , 2021
    मुंबई। दादा साहब फाल्के (Dada Saheb Phalke) के नाम पर मुंबई में हर साल रेवड़ियों की तरह बंटने वाले पुरस्कारों के खिलाफ अब भारत सरकार (Indian government) की तरफ से मिलने वाले दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेताओं के परिजन भी खड़े होने लगे। भारत सरकार की तरफ से मिलने वाला दादा साहब फाल्के पुरस्कार पाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved